हमीरपुर: कोरोनाकाल में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में 1 महीने के लिए विंटर स्कूल आयोजित किया था. विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किए गए विंटर स्कूल से विद्यार्थियों और फैकल्टी का नाम वापस लेने वाले कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रबंधन कार्रवाई करेगा.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने आयोजित किया विंटर स्कूल
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में आईआईटी मुंबई के सहयोग से पिछले महीने एक विंटर स्कूल का आयोजन किया था. इसमें कुछ कॉलेजों के विद्यार्थियों और फैकल्टी के नाम को प्रबंधन की तरफ से वापस लिया गया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद अब तकनीकी विश्वविद्यालय में सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
बिना अनुमति नाम वापस लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने बताया कि उन कॉलेजों और अध्यापकों का पता लगाया जाएगा जिन्होंने बिना अनुमति के विंटर स्कूल से अपना नाम वापस लिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर देश का पहला विश्वविद्यालय बना है जिसने आईआईटी मुंबई के साथ विंटर स्कूल आयोजित किया है.
विश्वविद्यालय कर रहा ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस
कोरोना संकटकाल में ऑनलाइन पढ़ाई को अधिक महत्व दिया जा रहा है. ऐसे में तकनीकी विश्वविद्यालय अभी इस तरफ अधिक का फोकस कर रहा है जिसके चलते ऑनलाइन विंटर स्कूल भी आयोजित किया गया था लेकिन कुछ निजी कॉलेज इसमें कम रुचि दिखा रहे हैं जिस वजह से अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें: 'कौन है नड्डा' पर बोले मंत्री सुरेश भारद्वाज, राहुल गांधी पर ही अटकी है कांग्रेस की गाड़ी