हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत मट्टनसिद्ध से बाईपास मार्ग पर मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक (Hit and run case in Hamirpur) फरार हो गया. एक व्यक्ति ने बुजुर्ग को सड़क पर पड़ा हुआ देखा और बाद में अस्पताल पहुंचाया.
हादसा सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे पेश आया है. अब पुलिस मार्ग पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. हालांकि उस कार का पता लगाना इतना आसान नहीं, क्योंकि हादसे के कुछ ही समय बाद सफेद रंग की करीब 15 कारें उसी मार्ग से होकर निकली हैं. मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली कार को दूर से देखा और कार का रंग सफेद बताया है. फिलहाल पुलिस बाईपास मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस की मानें तो जल्द ही फरार कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हिट एंड रन का मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: RAMPUR: शिमला रामपुर NH-5 पर खड्ड में गिरी बोलेरो कैम्पर, 2 की मौत, तीन घायल