ETV Bharat / city

Himachal Seat Scan: भोरंज विधानसभा सीट पर 32 वर्षों से BJP का दबदबा, इस बार गुटबाजी होगी चुनौती, जानें चुनावी समीकरण - हिमाचल सीट स्कैन

हिमाचल में अब कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जहां राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं आमजन के बीच भी अब एक बार फिर से चर्चाओं का दौर जारी हो गया है कि आखिर अब की बार किस उम्मीदवार की किस्मत चमकने वाली है. विधानसभा चुनाव 2022 सीट स्कैन में आज हम भोरंज विधानसभा सीट (Bhoranj Assembly Seat ground report) की बात करेंगे. चुनाव की दृष्टि से भोरंज विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. तो (Himachal Seat Scan) आइये जानते हैं क्या है यहां की जनता का मूड ?

Bhoranj assembly seat ground report
भोरंज विधानसभा क्षेत्र की चुनावी जंग.
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 5:33 PM IST

हमीरपुर/भोरंज: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) की बिसात बिछने को है. हालांकि विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीने शेष हैं, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता जनता के बीच पहुंचने लगे हैं. ऐसे में यह जानना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि सूबे के किस विधानसभा क्षेत्र में जनता को क्या-क्या परेशानी पेश आ रही है. क्षेत्र में अब तक क्या विकास हुए हैं और लोग अपने वर्तमान विधायक से संतुष्ट हैं या नहीं. विधानसभा चुनाव से पहले ETV भारत प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के सूरत-ए-हाल से रू-ब-रू (assembly election 2022 seat scan) कराने जा रहा है.

हिमाचल सीट स्कैन में आज हम बात करने जा रहे हैं भोरंज विधानसभा क्षेत्र की. हमीरपुर जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र (भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर और नादौन) हैं. कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में भोरंज 36वीं विधानसभा सीट है. इस साल चुनाव की दृष्टि से भोरंज विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण (Bhoranj assembly seat ground report ) है.

भोरंज विधानसभा सीट पर तीन दशक से बीजेपी का कब्जा: हमीरपुर जिले की भोरंज सीट का इतिहास भी बेहद रोचक रहा है. इस सीट पर पिछले तीन दशकों यानी 32 वर्षों से भाजपा का कब्जा है. इन 32 वर्षों में कांग्रेस को इस सीट पर लगातार सात चुनाव और एक उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस को यहां पर अंतिम दफा 1985 में धर्म सिंह ने जीत दिलाई थी. 1982 में भाजपा के गठन से पहले कांग्रेस ने 1972 और 1982 में यहां पर जीत हासिल की थी. भारतीय जनसंघ ने 1967 में अमर सिंह को टिकट देकर इस सीट पर जीत का परचम लहरा दिया था और बाद में जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर सिंह ने 1977 में इस सीट पर जीत हासिल की थी. कुल मिलाकर 1967 से अबतक 11 चुनावों और एक उपचुनाव में से कांग्रेस यहां पर महज तीन चुनावों में जीत हासिल की है. साल 1990 से लेकर 2012 तक पूर्व शिक्षा मंत्री आईडी धीमान इस सीट पर लगातर छह दफा विधायक चुने गए. भाजपा का दबदबा इस सीट पर तीन दशकों से कायम है.

Bhoranj assembly seat ground report
भोरंज विधानसभा क्षेत्र की चुनावी जंग.

कमलेश कुमारी हैं वर्तमान में विधायक: वर्तमान में यहां पर भाजपा से कमलेश कुमारी (Bhoranj Assembly MLA Kamlesh Kumari) विधायक हैं. इस सीट पर 80,347 मतदाता वर्तमान में हैं, जिसमें 38,469 पुरुष और 40,300 महिला मतदाता और 1544 पुरुष सर्विस वोटर और 34 महिला सर्विस वोटर भी शामिल हैं. पूर्व मंत्री आईडी धीमान के निधन के बाद अप्रैल 2017 में इस सीट पर उपचुनाव हुए थे. इस उपचुनाव में पेशे से डॉक्टर आईडी धीमान के बेटे डॉ. अनिल धीमान को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा. धीमान ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रोमिला देवी को 8,290 मतों से मात दी थी, लेकिन 2017 के चुनाव को डॉ. धीमान का टिकट काटकर भाजपा ने यहां पर कमलेश कुमारी को मैदान में उतारा था जोकि वर्तमान में विधायक हैं.

Bhoranj assembly seat ground report
नालागढ़ विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट.

डॉ. धीमान हाशिये पर, विधायक कमलेश को मिली मजबूती: वर्तमान विधायक कमलेश कुमारी को सरकार में मजबूती देने के खूब प्रयास (Himachal Seat Scan) हुए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने हमीरपुर जिले में सबसे अधिक दौरे भोरंज विधानसभा क्षेत्र के ही किए हैं. यहां पर विभागीय कार्यलय खोलने में भाजपा ने अपने कार्यालय में कोई कमी नहीं रखी है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की मानें तो सीएम महज घोषणाएं करने के चुनावी साल में हमीरपुर आ रहे हैं. भाजपा के प्रदेश संगठन में पद हासिल करने के साथ ही सरकार में विधायक कमलेश कुमारी का रुतबा तो बढ़ा, लेकिन पूर्व मंत्री आईडी धीमान के बेटे पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान वर्तमान सरकार में हाशिये पर नजर आ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि कुछ दिन पहले सीएम के भोरंज दौरे के लिए उन्हें निमंत्रण तो दूर औपचारिक सूचना तक नहीं दी गई थी.

कांग्रेस और भाजपा अब दोनों में गुटबाजी होगी चुनौती: विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए इस साल विधानसभा चुनावों में गुटबाजी बड़ी चुनौती (Controversy between BJP and Congress party workers in Bhoranj) होगी. एक तरफ कांग्रेस यहां पर तीन दशक से गुटबाजी की वजह से जीत हासिल नहीं कर पाई है तो वहीं भाजपा की राह भी इस बार मुश्किल नजर आ रही है. भाजपा में हाशिये पर चल रहे पूर्व विधायक अनिल धीमान यहां पर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में आगामी चुनावों में भाजपा के लिए यहां पर जीत आसान नहीं होगी. कांग्रेस की तरफ से यहां पर तीन प्रत्याशी सक्रिय हैं जो कि पिछले चुनावों में पार्टी टिकट पर चुनाव और उपचुनाव लड़ चुके हैं. इस रेस में कांग्रेस नेता प्रेम कौशल, सुरेश कुमार और कांग्रेस नेत्री प्रोमिला देवी शामिल हैं. दोनों ही दलों को यहां पर बागियों को संतुष्ट कर गुटबाजी से पार पाना होगा, तभी जीत की राह आसान हो पाएगी.

धूमल और अनुराग ठाकुर का भी है विधानसभा क्षेत्र: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Himachal Chief Minister Prem Kumar Dhumal) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) का भोरंज गृह विधानसभा क्षेत्र है. पिता धूमल और पुत्र अनुराग भी इस विधानसभा क्षेत्र से ही ताल्लुक रखते हैं, हालांकि धूमल परिवार ने एक भी दफा इस सीट से चुनाव नहीं लड़ा है. साल 2012 में इस विधानसभा क्षेत्र का नाम मेवा से बदल कर भोरंज कर दिया गया था.

सड़कों बिछा जाल, न बना बस स्टैंड न हवाई अड्डा: भोरंज विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है, लेकिन गांव देहात की सड़कों की हालत बरसात में खराब हो जाती है. बस स्टैंड का निर्माण का मुद्दा फिर चुनावों में उठ सकता (Bhoranj Assembly Constituency Issues) है. बस स्टैंड का निर्माण यहां पर अधर में ही लटका है. भोरंज अस्पताल में डॉक्टरों की सुविधा व्यापक तौर पर नहीं है. लोकल रूट पर बसों की कमी भी बड़ी समस्या है. जाहू कस्बे में एचआरटीसी सब डिपो की मांग भी लंबित है. धूमल सरकार में इस विधानसभा क्षेत्र के जाहू में हवाई अड्डा बनाने की बात उठी थी, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के बल्ह में हवाई अड्डा (Airport in Balh) बनाने को प्राथमिकता दी और यहां पर यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाया. ऐसे में आगामी चुनावों में खस्ताहाल सड़कें, बस स्टैंड, एचआरटीसी सब डिपो समेत कई मुद्दे चुनावों में तूल पकड़ेंगे.

Bhoranj Assembly Constituency Issues
भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे.

कांग्रेस का आरोप- अब घोषणाएं करके क्या फायदाः कांग्रेस नेता प्रेम कौशल का कहना है कि सीएम जयराम ठाकुर चुनावी साल (Congress Leader Prem Kaushal on CM Jairam Thakur) में भोरंज के दौरे पर आ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि अब खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने के दावे किए जा रहे हैं जबकि इन सड़कों की मरम्मत के लिए मौसम अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा कि समय रहते यह प्रयास नहीं किए गए हैं. चुनावी साल में महज घोषणाएं कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.

kamlesh kumari prem kaushal.
भोरंज विधायक कमलेश कुमारी और कांग्रेस नेता प्रेम कौशल.

वर्तमान विधायक कमलेश कुमारी की दलील- CM जयराम ने हर मांग पूरी कीः विधायक भोरंज कमलेश कुमारी का कहना है कि भोरंज में अथाह विकास (Development work in Bhoranj assembly constituency) करवाया गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने हर मांग को पूरा किया है. भोरंज में हर विभाग का कार्यालय खोला गया है. सड़क, बिजली, पानी हर मूलभूत सुविधा को जनता को उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया गया है.

मेवा से भोरंज बनने तक धीमान का जलवा, नहीं जीता कोई निर्दलीय: पूर्व शिक्षा मंत्री आईडी धीमान ने इस सीट पर लगातर छह दफा जीत हाासिल कर रिकॉर्ड कायम किया है. साल 1990 में उन्होंने रिकॉर्ड 11,924 वोटों के अंतर से जीत हासिल की जो अभी तक रिकॉर्ड है. हालांकि सबसे कम मतों से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी आईडी धीमान के नाम ही है. 1990 में 11,924 मतों से जीतने वाले आईडी धीमान तीन वर्ष बाद 1993 में महज 447 मतों से जीत हासिल कर पाये थे. धीमान का यह रिकॉर्ड अभी तक कायम है. इस विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कोई निर्दलीय जीत हासिल नहीं कर पाया है. विधानसभा के डिलिमिटेशन के बाद मेवा सीट को भोरंज नाम से जाने जाना लगा.

ये हैं जीत हार के आंकड़े: साल 1967 के चुनाव में जीत का अंतर 3910 वोटों का था. इस चुनाव में भारतीय जनसंघ के. ए. सिंह 6,933 मत लेकर विजेता बने थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आर. फूल को 3023 मत प्राप्त हुआ था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

1972 में जीत का अंतर 3,159: साल 1972 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह ने 7,173 मत लेकर जीत हासिल की थी. वहीं, आजाद प्रत्याशी रूप सिंह फूल 4,014 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे. इस चुनाव में भारतीय जनसंघ के प्रत्याशी अमर सिंह को 2,274 मत प्राप्त हुआ था.

1977 में जीत का अंतर 1021: साल 1977 में विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर सिंह 8,533 मत लेकर विजयी बने थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह को 7512 मत प्राप्त हुआ था. इस चुनाव में धर्म सिंह को हार का सामना करना पड़ा था.

1982 में जीत का अंतर 1890: साल 1982 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह 11,814 मत लेकर विजयी हुए थे. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अमर सिंह को 9,924 मत प्राप्त हुआ था और उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

1985 में जीत का अंतर 1925: साल 1985 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह को 13,437 मत मिला था और इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. वहीं, इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मेला सिंह को 1,1512 मत प्राप्त हुआ था.

1990 में जीत का अंतर 11,924: साल 1990 में भाजपा प्रत्याशी आईडी धीमान 20,832 मत लेकर विजेता बने थे. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह को 8,908 मत प्राप्त हुआ था. इस चुनाव में धर्म सिंह को हार सामना करना पड़ा था.

1993 में जीत का अंतर 447: साल 1993 में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आईडी धीमान को 17,134 मत मिला था. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज कुमार को 16,687 मत प्राप्त हुआ था. इस चुनाव में नीरज कुमार को हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में जीत का अंकर 447 वोटों का था.

1998 में जीत का अंतर 5417: साल 1998 में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आईडी धीमान 19,949 मत लेकर विजेता बने थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम कौशल को 14,532 मत प्राप्त हुआ था. इस चुनाव में प्रेम कौशल को हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में जीत का अंतर 5,417 वोटों का था.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: 1982 से BJP का गढ़ रहा है हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र, इस बार जनता किसका देगी साथ, जानिए चुनावी समीकरण

2003 में जीत का अंतर 1,329: साल 2003 में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आईडी धीमान 22,778 मत लेकर विजेता बने थे. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार को 21,449 मत मिले थे. इस चुनाव में जीत का अंतर 1329 वोटों का था.

2007 में जीत अंतर 10,375: साल 2007 में भाजपा प्रत्याशी आईडी धीमान 24,421 मत लेकर विजेता बने थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार को 14,046 मत प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में सुरेश कुमार को हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में जीत का अंतर 10,375 वोटों का था.

2012 में जीत का अंतर 10,415: साल 2012 में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आईडी धीमान 27,323 मत लेकर विजेता बने थे. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रमेश चंद को 16,908 मत प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में जीत का अंतर 10,415 वोटों का था.

2017 में जीत का अंतर 6,892: साल 2017 में चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमारी 27,961 मत लेकर विजयी हुई थीं. वहीं. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार को 21,069 मत प्राप्त हुए थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत का अंतर 6,892 वोटों का था.

Bhoranj assembly seat ground report
भोरंज विधानसभा क्षेत्र की चुनावी जंग.

दोनों ही दलों में कई टिकार्थी, निर्दलीय भी मैदान में: भाजपा और कांग्रेस दोनों की दलों के लिए भोरंज में कई टिकटार्थी मैदान में हैं. भाजपा विधायक के लिए पूर्व विधायक अनिल धीमान चुनौती हैं तो वहीं कांग्रेस के तीन चेहरे यहां पर सक्रिय हैं. कांग्रेस का टिकट जिस प्रत्याशी को यहां पर मिलेगा उसे अन्य दोनों नेताओं को साथ लेकर चलना भी चुनौती होगी. यहां पर कांग्रेस नेता सुरेश कुमार नेशनल लेवल पर एआईसीसी के एससी विभाग के समन्वयक हैं. वह हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष (Himachal Congress election campaign committee chairman) सुक्खू के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में उनकी दावेदारी भी मजूबत है. हालांकि वह इस विधानसभा क्षेत्र में तीन दफा टिकट मिलने के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की जनता किसका देगी साथ, जानिए क्या हैं समीकरण ?

वहीं, दूसरे उम्मीदवार प्रेम कौशल हैं जो वर्तमान में हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता (Himachal Congress spokesperson) हैं. प्रेम कौशल भी एक दफा यहां से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके है कांग्रेस नेत्री प्रोमिला देवी पर कांग्रेस ने उपचुनाव में विश्वास जताया था जब प्रेम कौशल का टिकट यहां पर पक्का माना जा रहा था. यहां पर तीनों कांग्रेसी नेताओं को एक दिशा देना कांग्रेस के लिए चुनौती होगी. जिला परिषद के तीसरी दफा सदस्य चुने गए पवन धीमान भी फील्ड में सक्रिय हैं. माना जा रहा है कि वह भी चुनाव में उतर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: नालागढ़ विधानसभा सीट पर अभी तक रहा कांग्रेस का दबदबा, आपसी तकरार बन सकती है हार का कारण

हमीरपुर/भोरंज: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) की बिसात बिछने को है. हालांकि विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीने शेष हैं, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता जनता के बीच पहुंचने लगे हैं. ऐसे में यह जानना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि सूबे के किस विधानसभा क्षेत्र में जनता को क्या-क्या परेशानी पेश आ रही है. क्षेत्र में अब तक क्या विकास हुए हैं और लोग अपने वर्तमान विधायक से संतुष्ट हैं या नहीं. विधानसभा चुनाव से पहले ETV भारत प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के सूरत-ए-हाल से रू-ब-रू (assembly election 2022 seat scan) कराने जा रहा है.

हिमाचल सीट स्कैन में आज हम बात करने जा रहे हैं भोरंज विधानसभा क्षेत्र की. हमीरपुर जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र (भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर और नादौन) हैं. कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में भोरंज 36वीं विधानसभा सीट है. इस साल चुनाव की दृष्टि से भोरंज विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण (Bhoranj assembly seat ground report ) है.

भोरंज विधानसभा सीट पर तीन दशक से बीजेपी का कब्जा: हमीरपुर जिले की भोरंज सीट का इतिहास भी बेहद रोचक रहा है. इस सीट पर पिछले तीन दशकों यानी 32 वर्षों से भाजपा का कब्जा है. इन 32 वर्षों में कांग्रेस को इस सीट पर लगातार सात चुनाव और एक उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस को यहां पर अंतिम दफा 1985 में धर्म सिंह ने जीत दिलाई थी. 1982 में भाजपा के गठन से पहले कांग्रेस ने 1972 और 1982 में यहां पर जीत हासिल की थी. भारतीय जनसंघ ने 1967 में अमर सिंह को टिकट देकर इस सीट पर जीत का परचम लहरा दिया था और बाद में जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर सिंह ने 1977 में इस सीट पर जीत हासिल की थी. कुल मिलाकर 1967 से अबतक 11 चुनावों और एक उपचुनाव में से कांग्रेस यहां पर महज तीन चुनावों में जीत हासिल की है. साल 1990 से लेकर 2012 तक पूर्व शिक्षा मंत्री आईडी धीमान इस सीट पर लगातर छह दफा विधायक चुने गए. भाजपा का दबदबा इस सीट पर तीन दशकों से कायम है.

Bhoranj assembly seat ground report
भोरंज विधानसभा क्षेत्र की चुनावी जंग.

कमलेश कुमारी हैं वर्तमान में विधायक: वर्तमान में यहां पर भाजपा से कमलेश कुमारी (Bhoranj Assembly MLA Kamlesh Kumari) विधायक हैं. इस सीट पर 80,347 मतदाता वर्तमान में हैं, जिसमें 38,469 पुरुष और 40,300 महिला मतदाता और 1544 पुरुष सर्विस वोटर और 34 महिला सर्विस वोटर भी शामिल हैं. पूर्व मंत्री आईडी धीमान के निधन के बाद अप्रैल 2017 में इस सीट पर उपचुनाव हुए थे. इस उपचुनाव में पेशे से डॉक्टर आईडी धीमान के बेटे डॉ. अनिल धीमान को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा. धीमान ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रोमिला देवी को 8,290 मतों से मात दी थी, लेकिन 2017 के चुनाव को डॉ. धीमान का टिकट काटकर भाजपा ने यहां पर कमलेश कुमारी को मैदान में उतारा था जोकि वर्तमान में विधायक हैं.

Bhoranj assembly seat ground report
नालागढ़ विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट.

डॉ. धीमान हाशिये पर, विधायक कमलेश को मिली मजबूती: वर्तमान विधायक कमलेश कुमारी को सरकार में मजबूती देने के खूब प्रयास (Himachal Seat Scan) हुए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने हमीरपुर जिले में सबसे अधिक दौरे भोरंज विधानसभा क्षेत्र के ही किए हैं. यहां पर विभागीय कार्यलय खोलने में भाजपा ने अपने कार्यालय में कोई कमी नहीं रखी है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की मानें तो सीएम महज घोषणाएं करने के चुनावी साल में हमीरपुर आ रहे हैं. भाजपा के प्रदेश संगठन में पद हासिल करने के साथ ही सरकार में विधायक कमलेश कुमारी का रुतबा तो बढ़ा, लेकिन पूर्व मंत्री आईडी धीमान के बेटे पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान वर्तमान सरकार में हाशिये पर नजर आ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि कुछ दिन पहले सीएम के भोरंज दौरे के लिए उन्हें निमंत्रण तो दूर औपचारिक सूचना तक नहीं दी गई थी.

कांग्रेस और भाजपा अब दोनों में गुटबाजी होगी चुनौती: विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए इस साल विधानसभा चुनावों में गुटबाजी बड़ी चुनौती (Controversy between BJP and Congress party workers in Bhoranj) होगी. एक तरफ कांग्रेस यहां पर तीन दशक से गुटबाजी की वजह से जीत हासिल नहीं कर पाई है तो वहीं भाजपा की राह भी इस बार मुश्किल नजर आ रही है. भाजपा में हाशिये पर चल रहे पूर्व विधायक अनिल धीमान यहां पर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में आगामी चुनावों में भाजपा के लिए यहां पर जीत आसान नहीं होगी. कांग्रेस की तरफ से यहां पर तीन प्रत्याशी सक्रिय हैं जो कि पिछले चुनावों में पार्टी टिकट पर चुनाव और उपचुनाव लड़ चुके हैं. इस रेस में कांग्रेस नेता प्रेम कौशल, सुरेश कुमार और कांग्रेस नेत्री प्रोमिला देवी शामिल हैं. दोनों ही दलों को यहां पर बागियों को संतुष्ट कर गुटबाजी से पार पाना होगा, तभी जीत की राह आसान हो पाएगी.

धूमल और अनुराग ठाकुर का भी है विधानसभा क्षेत्र: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Himachal Chief Minister Prem Kumar Dhumal) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) का भोरंज गृह विधानसभा क्षेत्र है. पिता धूमल और पुत्र अनुराग भी इस विधानसभा क्षेत्र से ही ताल्लुक रखते हैं, हालांकि धूमल परिवार ने एक भी दफा इस सीट से चुनाव नहीं लड़ा है. साल 2012 में इस विधानसभा क्षेत्र का नाम मेवा से बदल कर भोरंज कर दिया गया था.

सड़कों बिछा जाल, न बना बस स्टैंड न हवाई अड्डा: भोरंज विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है, लेकिन गांव देहात की सड़कों की हालत बरसात में खराब हो जाती है. बस स्टैंड का निर्माण का मुद्दा फिर चुनावों में उठ सकता (Bhoranj Assembly Constituency Issues) है. बस स्टैंड का निर्माण यहां पर अधर में ही लटका है. भोरंज अस्पताल में डॉक्टरों की सुविधा व्यापक तौर पर नहीं है. लोकल रूट पर बसों की कमी भी बड़ी समस्या है. जाहू कस्बे में एचआरटीसी सब डिपो की मांग भी लंबित है. धूमल सरकार में इस विधानसभा क्षेत्र के जाहू में हवाई अड्डा बनाने की बात उठी थी, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के बल्ह में हवाई अड्डा (Airport in Balh) बनाने को प्राथमिकता दी और यहां पर यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाया. ऐसे में आगामी चुनावों में खस्ताहाल सड़कें, बस स्टैंड, एचआरटीसी सब डिपो समेत कई मुद्दे चुनावों में तूल पकड़ेंगे.

Bhoranj Assembly Constituency Issues
भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे.

कांग्रेस का आरोप- अब घोषणाएं करके क्या फायदाः कांग्रेस नेता प्रेम कौशल का कहना है कि सीएम जयराम ठाकुर चुनावी साल (Congress Leader Prem Kaushal on CM Jairam Thakur) में भोरंज के दौरे पर आ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि अब खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने के दावे किए जा रहे हैं जबकि इन सड़कों की मरम्मत के लिए मौसम अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा कि समय रहते यह प्रयास नहीं किए गए हैं. चुनावी साल में महज घोषणाएं कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.

kamlesh kumari prem kaushal.
भोरंज विधायक कमलेश कुमारी और कांग्रेस नेता प्रेम कौशल.

वर्तमान विधायक कमलेश कुमारी की दलील- CM जयराम ने हर मांग पूरी कीः विधायक भोरंज कमलेश कुमारी का कहना है कि भोरंज में अथाह विकास (Development work in Bhoranj assembly constituency) करवाया गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने हर मांग को पूरा किया है. भोरंज में हर विभाग का कार्यालय खोला गया है. सड़क, बिजली, पानी हर मूलभूत सुविधा को जनता को उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया गया है.

मेवा से भोरंज बनने तक धीमान का जलवा, नहीं जीता कोई निर्दलीय: पूर्व शिक्षा मंत्री आईडी धीमान ने इस सीट पर लगातर छह दफा जीत हाासिल कर रिकॉर्ड कायम किया है. साल 1990 में उन्होंने रिकॉर्ड 11,924 वोटों के अंतर से जीत हासिल की जो अभी तक रिकॉर्ड है. हालांकि सबसे कम मतों से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी आईडी धीमान के नाम ही है. 1990 में 11,924 मतों से जीतने वाले आईडी धीमान तीन वर्ष बाद 1993 में महज 447 मतों से जीत हासिल कर पाये थे. धीमान का यह रिकॉर्ड अभी तक कायम है. इस विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कोई निर्दलीय जीत हासिल नहीं कर पाया है. विधानसभा के डिलिमिटेशन के बाद मेवा सीट को भोरंज नाम से जाने जाना लगा.

ये हैं जीत हार के आंकड़े: साल 1967 के चुनाव में जीत का अंतर 3910 वोटों का था. इस चुनाव में भारतीय जनसंघ के. ए. सिंह 6,933 मत लेकर विजेता बने थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आर. फूल को 3023 मत प्राप्त हुआ था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

1972 में जीत का अंतर 3,159: साल 1972 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह ने 7,173 मत लेकर जीत हासिल की थी. वहीं, आजाद प्रत्याशी रूप सिंह फूल 4,014 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे. इस चुनाव में भारतीय जनसंघ के प्रत्याशी अमर सिंह को 2,274 मत प्राप्त हुआ था.

1977 में जीत का अंतर 1021: साल 1977 में विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर सिंह 8,533 मत लेकर विजयी बने थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह को 7512 मत प्राप्त हुआ था. इस चुनाव में धर्म सिंह को हार का सामना करना पड़ा था.

1982 में जीत का अंतर 1890: साल 1982 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह 11,814 मत लेकर विजयी हुए थे. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अमर सिंह को 9,924 मत प्राप्त हुआ था और उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

1985 में जीत का अंतर 1925: साल 1985 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह को 13,437 मत मिला था और इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. वहीं, इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मेला सिंह को 1,1512 मत प्राप्त हुआ था.

1990 में जीत का अंतर 11,924: साल 1990 में भाजपा प्रत्याशी आईडी धीमान 20,832 मत लेकर विजेता बने थे. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह को 8,908 मत प्राप्त हुआ था. इस चुनाव में धर्म सिंह को हार सामना करना पड़ा था.

1993 में जीत का अंतर 447: साल 1993 में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आईडी धीमान को 17,134 मत मिला था. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज कुमार को 16,687 मत प्राप्त हुआ था. इस चुनाव में नीरज कुमार को हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में जीत का अंकर 447 वोटों का था.

1998 में जीत का अंतर 5417: साल 1998 में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आईडी धीमान 19,949 मत लेकर विजेता बने थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम कौशल को 14,532 मत प्राप्त हुआ था. इस चुनाव में प्रेम कौशल को हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में जीत का अंतर 5,417 वोटों का था.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: 1982 से BJP का गढ़ रहा है हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र, इस बार जनता किसका देगी साथ, जानिए चुनावी समीकरण

2003 में जीत का अंतर 1,329: साल 2003 में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आईडी धीमान 22,778 मत लेकर विजेता बने थे. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार को 21,449 मत मिले थे. इस चुनाव में जीत का अंतर 1329 वोटों का था.

2007 में जीत अंतर 10,375: साल 2007 में भाजपा प्रत्याशी आईडी धीमान 24,421 मत लेकर विजेता बने थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार को 14,046 मत प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में सुरेश कुमार को हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में जीत का अंतर 10,375 वोटों का था.

2012 में जीत का अंतर 10,415: साल 2012 में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आईडी धीमान 27,323 मत लेकर विजेता बने थे. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रमेश चंद को 16,908 मत प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में जीत का अंतर 10,415 वोटों का था.

2017 में जीत का अंतर 6,892: साल 2017 में चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमारी 27,961 मत लेकर विजयी हुई थीं. वहीं. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार को 21,069 मत प्राप्त हुए थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत का अंतर 6,892 वोटों का था.

Bhoranj assembly seat ground report
भोरंज विधानसभा क्षेत्र की चुनावी जंग.

दोनों ही दलों में कई टिकार्थी, निर्दलीय भी मैदान में: भाजपा और कांग्रेस दोनों की दलों के लिए भोरंज में कई टिकटार्थी मैदान में हैं. भाजपा विधायक के लिए पूर्व विधायक अनिल धीमान चुनौती हैं तो वहीं कांग्रेस के तीन चेहरे यहां पर सक्रिय हैं. कांग्रेस का टिकट जिस प्रत्याशी को यहां पर मिलेगा उसे अन्य दोनों नेताओं को साथ लेकर चलना भी चुनौती होगी. यहां पर कांग्रेस नेता सुरेश कुमार नेशनल लेवल पर एआईसीसी के एससी विभाग के समन्वयक हैं. वह हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष (Himachal Congress election campaign committee chairman) सुक्खू के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में उनकी दावेदारी भी मजूबत है. हालांकि वह इस विधानसभा क्षेत्र में तीन दफा टिकट मिलने के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की जनता किसका देगी साथ, जानिए क्या हैं समीकरण ?

वहीं, दूसरे उम्मीदवार प्रेम कौशल हैं जो वर्तमान में हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता (Himachal Congress spokesperson) हैं. प्रेम कौशल भी एक दफा यहां से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके है कांग्रेस नेत्री प्रोमिला देवी पर कांग्रेस ने उपचुनाव में विश्वास जताया था जब प्रेम कौशल का टिकट यहां पर पक्का माना जा रहा था. यहां पर तीनों कांग्रेसी नेताओं को एक दिशा देना कांग्रेस के लिए चुनौती होगी. जिला परिषद के तीसरी दफा सदस्य चुने गए पवन धीमान भी फील्ड में सक्रिय हैं. माना जा रहा है कि वह भी चुनाव में उतर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: नालागढ़ विधानसभा सीट पर अभी तक रहा कांग्रेस का दबदबा, आपसी तकरार बन सकती है हार का कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.