हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने अपने परिसर और ऑफ कैंपस के विद्यार्थियों को कोरोना काल में ट्यूशन फीस के अलावा अतिरिक्त शुल्कों में 50 प्रतिशत की राहत देने का फैसला लिया है. विद्यार्थियों को राहत सिर्फ वर्तमान में चल रहे सेमेस्टर के लिए ही दी जाएगी. इसके अलावा तकनीकी विवि ने पहली बार ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने का भी निर्णय लिया है, जो कोरोना काल में विद्यार्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है.
तकनीकी विवि हिमाचल प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा, जो ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. परीक्षाओं को ऑनालाइन करने की तकनीकी विवि ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं, जल्द ही परीक्षा की तिथियां घोषित की जाएंगी.
ऑनलाइन माध्यम से हुई बैठक
सोमवार को तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के शासक मंडल (बीओजी) की 27वीं बैठक कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से हुई. तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम ठाकुर ने बीओजी के सभी सदस्यों का ऑनलाइन बैठक में जुड़ने के लिए स्वागत किया. इसके बाद अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल ने बीओजी बैठक में सभी प्रस्तावों को सदस्यों के समक्ष रखा.
टास्क फोर्स गठित
बीओजी ने ऑफ कैंपस नगरोटा बगवां में बीसीए, बीबीए की कक्षाएं आगामी सत्र से शुरू करने, संपदा अधिकारी और परियोजना अधिकारियों के पदों की स्थाई नियुक्ति तकनीकी विवि द्वारा करने, दड़ूही परिसर में टेक शाॅप शुरू करने, समझौता ज्ञापन (एमओयू) के लिए एक साल की कार्य योजना और साल में दो से चार बार कार्यों की समीक्षा करने के लिए टास्क फोर्स गठित करने आदि के प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.
वर्चुअल लैब के माध्यम से प्रैक्टिकल करने की दिशा में प्रयास
विवि के कुलपति प्रो एसपी बंसल ने बीओजी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस सत्र में दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से किया गया था, अब परीक्षाएं भी ऑनलाइन माध्यम से होंगी. आने वाले समय में वर्चुअल लैब के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे. कुलपति ने कहा साथ ही 20 प्रतिशत पाठ्यक्रम भी ऑनलाइन माध्यमों से रूटीन में विद्यार्थियों को पढ़ाने का प्रावधान तकनीकी विश्वविद्यालय हमेशा के लिए करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया, हम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: सीएम