हमीरपुरः जिला में प्रेस वर्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बीजेपी नेताओं की ओर से कांग्रेस संगठन व गांधी परिवार पर की जा रही बयानबाजी पर पलटवार किया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के बयान को भी निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कांग्रेस संगठन पर बयानबाजी करने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें
प्रेम कौशल ने कहा कि व्यक्तिवाद कांग्रेस में नहीं बल्कि बीजेपी में हावी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवताओं का भी भगवान बताया यह व्यक्तिवाद और चापलूसी की प्रकाष्ठा है. बीजेपी नेताओं को अपनी पार्टी संगठन को परखने की जरूरत है, जबकि वह अन्य संगठनों पर बयानबाजी करने में मशगूल हैं.
इस दौरान प्रेम कौशल ने कोरोना संकटकाल में केंद्र और राज्य सरकार पर अनियमित कार्य और निर्णय लेने के आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में सरकार पूरी तरह से विफल रही है. जब देश में कोरोना के मामले बेहद कम थे तब लॉकडाउन को जल्दबाजी में लगा दिया गया, लेकिन जब मामले बढ़ रहे हैं, तो सरकार ज्यादा लापरवाही बरत रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुरुआती दिनों में ही कोरोना संकट के बारे में सरकार को चेताया था, लेकिन सरकार ने उनकी बात को अनसुना किया, जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः गिरी परियोजना में गाद आने से राजधानी में पानी की सप्लाई ठप