हमीरपुर: अंबेडकर जयंती के बहाने हमीरपुर में कांग्रेस 14 अप्रैल को भीड़ जुटाने की योजना में जुटी है. इस सिलसिले में राजीव गांधी पंचायती राज विभाग हमीरपुर कांग्रेस की बैठक सर्किट हाउस हमीरपुर में मंगलवार को आयोजित हुई. बैठक में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के (Congress program at Bachat Bhawan Hamirpur) उपलक्ष्य में बचत भवन हमीरपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता राजीव गांधी पंचायती राज विभाग हमीरपुर कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रम शर्मा ने की. इस बैठक में उनके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा बिट्टू, प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर, हमीरपुर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय शर्मा और राजीव गांधी पंचायती राज विभाग हमीरपुर कांग्रेस के विभिन्न ब्लॉकों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
इस मौके पर पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि अंबेडकर जयंती के (Ambedkar Jayanti 2022 ) उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को बचत भवन हमीरपुर में (Bachat Bhawan Hamirpur) बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में (Hamirpur Congress Program) जिला भर से 1500 के लगभग कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. वहीं, राजीव गांधी पंचायती राज विभाग हमीरपुर कांग्रेस विक्रम शर्मा ने कहा कि हमीरपुर के बचत भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे.
गौरतलब है कि बीते सोमवार को हमीरपुर कांग्रेस के एससी एसटी विभाग की बैठक भी आयोजित हुई थी. कांग्रेस का यह विभाग अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका में है. बैठकों के बाद कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय हमीरपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिला भर से 1500 के लगभग कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने का भी दावा किया है. हिमाचल में चुनावी साल है ऐसे में हर इवेंट और कार्यक्रम में भीड़ जुटाकर राजनीतिक दल कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: भाजपा मोदी और शाह दो लोगों की पार्टी, जेपी नड्डा कांग्रेस पर न करें टिप्पणी: कुलदीप राठौर