हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. हमीरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जिला स्तरीय सम्मेलन के बाद गुरकीरत सिंह कोटली मीडिया से रूबरू हुए.
सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उनका परिवार दुख की घड़ी में है. उनसे चर्चा करने के बाद ही लोकसभा क्षेत्र मंडी से चुनाव लड़ने को लेकर कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह परिवार का जो फैसला होगा, उसके बारे में पार्टी हाईकमान को अवगत करवा दिया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर किए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस हाईकमान का कार्यक्षेत्र है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर बेहतर कार्य कर रहे हैं. महंगाई के मुद्दे पर लगातार राठौर की अगुवाई में कांग्रेस सरकार को घेर रही है. प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि उप चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मजबूती के साथ कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के फीडबैक पर भी पार्टी हाईकमान निर्णय लेती है.
ये भी पढ़ें: अधिकारियों को किया जा रहा अपमानित, जयराम सरकार को जनता देगी जवाब: संजय दत्त