ETV Bharat / city

हमीरपुर में झमाझम बारिश, ठंड के बीच भी लोहड़ी के लिए लोगों ने जमकर की खरीददारी - हमीरपुर जिला के लगभग हर इलाके में जमकर बारिश

लोहड़ी के मौके पर हमीरपुर में दुकानें खूब सजी रही. इस दौरान पूरा दिन बारिश होती रही. बारिश और खराब मौसम के बावजूद बाजारों में खासी भीड़ देखने को मिली और छाता लिए लोग गजक, रेवड़ी, मूंगफली और दूसरे सामान की खरीदारी करते नजर आए.

heavy crowed in shops on lohri in rainy day
हमीरपुर में झमाझम बारिश
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 7:31 PM IST

हमीरपुरः लोहड़ी के मौके पर हमीरपुर में दुकानें खूब सजी रही. इस दौरान पूरा दिन बारिश होती रही. बारिश और खराब मौसम के बावजूद बाजारों में खासी भीड़ देखने को मिली और छाता लिए लोग गजक, रेवड़ी, मूंगफली और दूसरे सामान की खरीदारी करते नजर आए.

वही, सुबह से ही प्रदेश के साथ-साथ हमीरपुर में भी मौसम खराब था और 12:00 बजे के करीब झमाझम बारिश शुरू हो गई थी. बारिश में लोग खरीदारी तो कर रहे थे. वहीं, बारिश की बौछारें बढ़ने और ठंड के बाद कई जगहों पर बाजार सूने भी नजर आए.

बता दें कि प्रदेश के साथ ही हमीरपुर जिला के लगभग हर इलाके में जमकर बारिश हुई है. जिससे ठंड का प्रकोप ओर भी बढ़ गया है. वहीं, यह बारिश गेहूं और दूसरी फसलों के लिए अच्छी बताई जा रही है. किसान इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद कर रहे हैं. वही, व्यापारियों के लिए यह बारिश परेशानी भी लेकर आई है. वहीं, मंगलवार को भी बारिश इसी रफ्तार से जारी रहती है, तो व्यापारियों को और नुकसान उठाना पड़ सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

दुकानदारों का कहना है कि उनका कारोबार अच्छा ही चला था, लेकिन बारिश की वजह से थोड़ा असर कारोबार पर पड़ा है. बारिश में लोग कम ही बाजार की तरफ आते है, लेकिन लोहड़ी पर इतनी बारिश में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की है.
ये भी पढ़ेः प्रदेश में लोहड़ी की धूम, जानिए लोहड़ी जलाने का शुभ मुहूर्त

हमीरपुरः लोहड़ी के मौके पर हमीरपुर में दुकानें खूब सजी रही. इस दौरान पूरा दिन बारिश होती रही. बारिश और खराब मौसम के बावजूद बाजारों में खासी भीड़ देखने को मिली और छाता लिए लोग गजक, रेवड़ी, मूंगफली और दूसरे सामान की खरीदारी करते नजर आए.

वही, सुबह से ही प्रदेश के साथ-साथ हमीरपुर में भी मौसम खराब था और 12:00 बजे के करीब झमाझम बारिश शुरू हो गई थी. बारिश में लोग खरीदारी तो कर रहे थे. वहीं, बारिश की बौछारें बढ़ने और ठंड के बाद कई जगहों पर बाजार सूने भी नजर आए.

बता दें कि प्रदेश के साथ ही हमीरपुर जिला के लगभग हर इलाके में जमकर बारिश हुई है. जिससे ठंड का प्रकोप ओर भी बढ़ गया है. वहीं, यह बारिश गेहूं और दूसरी फसलों के लिए अच्छी बताई जा रही है. किसान इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद कर रहे हैं. वही, व्यापारियों के लिए यह बारिश परेशानी भी लेकर आई है. वहीं, मंगलवार को भी बारिश इसी रफ्तार से जारी रहती है, तो व्यापारियों को और नुकसान उठाना पड़ सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

दुकानदारों का कहना है कि उनका कारोबार अच्छा ही चला था, लेकिन बारिश की वजह से थोड़ा असर कारोबार पर पड़ा है. बारिश में लोग कम ही बाजार की तरफ आते है, लेकिन लोहड़ी पर इतनी बारिश में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की है.
ये भी पढ़ेः प्रदेश में लोहड़ी की धूम, जानिए लोहड़ी जलाने का शुभ मुहूर्त

Intro:बारिश के बावजूद लोहड़ी पर्व के लिए लोगों ने जमकर की खरीदारी, ठंड का प्रकोप बढ़ा
हमीरपुर.
लोहड़ी पर्व को सजे जिला के बाजारों में सोमवार को बारिश के बीच भी लोग खरीदारी करते हुए नजर आए बारिश और खराब मौसम के बावजूद बाजारों में खासी भीड़ देखने को मिली और छाता लिए लोग मूंगफली रेवडियाँ गजक खरीदते हुए देखे गए। सुबह से ही जिला भर में मौसम खराब था और 12:00 बजे के करीब झमाझम बारिश शुरू होगी रिमझिम बारिश में लोग खरीदारी तो करते रहे लेकिन बारिश की बौछारें बढ़ने के बाद बाजार सूने भी नजर आए।


Body:बाइट
दुकानदार अनीता ठाकुर का कहना है कि वैसे तो उनका काम अच्छा ही चला था लेकिन बारिश की वजह से थोड़ा असर कारोबार पर पड़ा है. बारिश में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की है.


Conclusion:बता दें कि प्रदेश के साथ ही हमीरपुर जिला के लगभग हर इलाके में जमकर बारिश हुई है। जिससे ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है बारिश के बाद लोग घरों में ही दुबके गए हैं। यह बारिश फसल के लिए अच्छी बताई जा रही है जिससे किसानों के चेहरे तो खिल गए हैं लेकिन व्यापारियों के लिए यह बारिश परेशानी लेकर भी आई है। यदि अगले मंगलवार को भी बारिश इसी रफ्तार से के साथ जारी रहती है तो व्यापारियों को और नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.