हमीरपुरः लोहड़ी के मौके पर हमीरपुर में दुकानें खूब सजी रही. इस दौरान पूरा दिन बारिश होती रही. बारिश और खराब मौसम के बावजूद बाजारों में खासी भीड़ देखने को मिली और छाता लिए लोग गजक, रेवड़ी, मूंगफली और दूसरे सामान की खरीदारी करते नजर आए.
वही, सुबह से ही प्रदेश के साथ-साथ हमीरपुर में भी मौसम खराब था और 12:00 बजे के करीब झमाझम बारिश शुरू हो गई थी. बारिश में लोग खरीदारी तो कर रहे थे. वहीं, बारिश की बौछारें बढ़ने और ठंड के बाद कई जगहों पर बाजार सूने भी नजर आए.
बता दें कि प्रदेश के साथ ही हमीरपुर जिला के लगभग हर इलाके में जमकर बारिश हुई है. जिससे ठंड का प्रकोप ओर भी बढ़ गया है. वहीं, यह बारिश गेहूं और दूसरी फसलों के लिए अच्छी बताई जा रही है. किसान इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद कर रहे हैं. वही, व्यापारियों के लिए यह बारिश परेशानी भी लेकर आई है. वहीं, मंगलवार को भी बारिश इसी रफ्तार से जारी रहती है, तो व्यापारियों को और नुकसान उठाना पड़ सकता है.
दुकानदारों का कहना है कि उनका कारोबार अच्छा ही चला था, लेकिन बारिश की वजह से थोड़ा असर कारोबार पर पड़ा है. बारिश में लोग कम ही बाजार की तरफ आते है, लेकिन लोहड़ी पर इतनी बारिश में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की है.
ये भी पढ़ेः प्रदेश में लोहड़ी की धूम, जानिए लोहड़ी जलाने का शुभ मुहूर्त