ETV Bharat / city

12th रिजल्ट: कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती हैं उमंग, साइंस की मेरिट में छठा स्थान किया हासिल, - हिमाचल क्लास 12 रिजल्ट

जमा दो की परीक्षा परिणामों में हमीरपुर के स्टूडेंट्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हमीरपुर के स्कूल की छात्रा उमंग कौशल ने 500 में से 492 अंक ले कर 12वीं कक्षा के परिणाम में विज्ञान संकाय में बोर्ड की मेरिट में छठा स्थान हासिल किया. वह भविष्य में कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती हैं.

t Umang secured six position in class 12
t Umang secured six position in class 12
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 9:17 PM IST

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से मार्च 2020 में ली गई जमा दो की परीक्षा का परिणाम वीरवार घोषित कर दिया गया है. घोषित परिणामों में हमीरपुर जिला के स्टूडेंट्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हमीरपुर के स्कूल की छात्रा उमंग कौशल ने 500 में से 492 अंक ले कर बाहरवी कक्षा के परिणाम में विज्ञान संकाय में बोर्ड की मेरिट में छठा स्थान हासिल किया.

उमंग हमीरपुर जिला के भोरंज की रहने वाली हैं और वह भविष्य में कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती हैं. उमंग अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और अपने अध्यापकों को दे रही है. उमंग का कहना है कि स्कूल के अध्यापकों ने उसका हर कदम पर साथ दिया और मुझे हर समय प्रोत्साहित किया.

स्कूल की प्रधानाचार्या ने परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ये परिणाम उनके लिए उत्साहवर्धक है, जो मेहनत वो अपने छात्रों पर साल भर करते हैं, उसका ऐसा परिणाम आना उनकी पूरी टीम को होंसला देता है.

वीडियो

वहीं, बीएसएनल से रिटायर उमंग कौशल के पिता दिनेश कुमार का कहना है कि बेटी के अच्छें अंक लाने पर उन्हें खुशी है. दसवीं कक्षा में भी मेरिट में चौथा स्थान बेटी ने हासिल किया था, उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

गौरतलब है कि जमा दो के तीनों संकायों की परीक्षा में 86,633 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 65,654 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए और 9,391 परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट घोषित किए गए हैं. इस बार परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा. बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा 14.06 फीसदी अधिक है.

ये भी पढ़ें- HPBOSE 12th Result 2020: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम

ये भी पढ़ें- हिमाचल में लगातार दूसरे साल बेटियों का दबदबा, 12वीं की मेरिट में 83 में से 65 लड़कियों ने मारी बाजी

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से मार्च 2020 में ली गई जमा दो की परीक्षा का परिणाम वीरवार घोषित कर दिया गया है. घोषित परिणामों में हमीरपुर जिला के स्टूडेंट्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हमीरपुर के स्कूल की छात्रा उमंग कौशल ने 500 में से 492 अंक ले कर बाहरवी कक्षा के परिणाम में विज्ञान संकाय में बोर्ड की मेरिट में छठा स्थान हासिल किया.

उमंग हमीरपुर जिला के भोरंज की रहने वाली हैं और वह भविष्य में कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती हैं. उमंग अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और अपने अध्यापकों को दे रही है. उमंग का कहना है कि स्कूल के अध्यापकों ने उसका हर कदम पर साथ दिया और मुझे हर समय प्रोत्साहित किया.

स्कूल की प्रधानाचार्या ने परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ये परिणाम उनके लिए उत्साहवर्धक है, जो मेहनत वो अपने छात्रों पर साल भर करते हैं, उसका ऐसा परिणाम आना उनकी पूरी टीम को होंसला देता है.

वीडियो

वहीं, बीएसएनल से रिटायर उमंग कौशल के पिता दिनेश कुमार का कहना है कि बेटी के अच्छें अंक लाने पर उन्हें खुशी है. दसवीं कक्षा में भी मेरिट में चौथा स्थान बेटी ने हासिल किया था, उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

गौरतलब है कि जमा दो के तीनों संकायों की परीक्षा में 86,633 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 65,654 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए और 9,391 परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट घोषित किए गए हैं. इस बार परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा. बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा 14.06 फीसदी अधिक है.

ये भी पढ़ें- HPBOSE 12th Result 2020: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम

ये भी पढ़ें- हिमाचल में लगातार दूसरे साल बेटियों का दबदबा, 12वीं की मेरिट में 83 में से 65 लड़कियों ने मारी बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.