हमीरपुर: त्योहारी सीजन और शहर में बढ़ती हुई चोरी की वारदातों के दृष्टिगत जिला पुलिस हमीरपुर की तरफ से लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही पुलिस अधीक्षक हमीरपुर की तरफ से सभी थाना के अधिकारियों को शहरों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. जिला पुलिस की तरफ से बाहरी राज्यों के लोगों तथा किरायेदारों के पंजीकरण के दृष्टिगत भी लोगों से अपील की गई है.
किरायेदारों की सूचना थाना को देने और बारा पर्चा की अनिवार्यता को लेकर पुलिस ने लोगों से अपील की है. बाहरी राज्यों के मजदूरों अथवा लोगों को घर में किराएदार रखे जाने के दौरान पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दिया जाना अनिवार्य बताया गया है. साथ ही त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की गई है.
एडवाइजरी में यह कहा गया है कि अगर कहीं बाहर जाना हो तो, अपना कीमती सामान जेवर, रुपये इत्यादि घर पर न छोड़ें. अपितु अपने साथ ही ले जाएं. घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं. यदि कैमरे लगे हुए हैं तो यह भी सुनिश्चित करें की सही प्रकार से काम कर रहे हैं या नहीं. यदि खराब हैं तो उन्हें ठीक करवाएं. अपने विश्वसनीय पड़ोसियों को घर की निगरानी करने के लिए सूचित करके जाएं. यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति गांव में घूमता हुआ पाया जाए, तो इसकी सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना को दें. यदि कोई प्रवासी व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के इलाका में घूमते हुए पाए जाएं, तो इसकी सूचना भी तुरन्त पुलिस थाना को दें.
एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि यदि घरों में लेबर किराएदार के रूप में रह रहे हैं, तो मकान मालिक की यह जिम्मेवारी बनती है कि वह स्थानीय थाना में इसकी जानकारी दें. पंजीकरण के बाद, लेबर का जि राज्य से संबंध है वहां से बारा पर्चा आता है तथा इसमें यह सुनिश्चित किया जाता है कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है या फिर वह कोई भगोड़ा तो नहीं है.
एसपी हमीरपुर ने त्योहारों के सीजन के दृष्टिगत जिला में पुलिस जवानों की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी सभी थानों को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि शहर में फुट पेट्रोलिंग को बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. शाम के समय शहरों में अधिक गश्त बढ़ाई जाएगी और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन और उपचुनाव को लेकर शिमला पुलिस अलर्ट, जारी किए दिशा-निर्देश