हमीरपुर: पुलिस थाना सदर के तहत मोहीं गांव में चोरी की वारदात को शातिरों ने शराब के नशे में धुत होकर अंजाम दिया था. मामले में पकड़े गए एक आरोपी से पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा (police arrested thief) किया. इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने पुलिस रिमांड के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए.
नशे में चोरी की,पता नहीं सामान कहां पर: पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि शराब के नशे में उसने व उसके एक अन्य साथी ने चोरी को अंजाम दिया था. अब उसे याद नहीं है कि चोरी का सामान कहां रखा है. आरोपी के मुताबिक चुराई गई नगदी उसके दूसरे साथी के पास है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही मोहीं गांव में शातिरों ने 22 तोले के सोने के आभूषणों और साढ़े 3 लाख रुपए की नकदी चोरी की थी. चोरी का दूसरा आरोपी फरार चल रहा है.बताया जा रहा है कि गांव के ही दो लोगों ने घर में चोरी की है. घर के सभी सदस्य अपने एक परिजन के इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ गए थे, लेकिन चोरी का पता उस वक्त चला जब परिवार बीते मंगलवार शाम को पीजीआई चंडीगढ़ से वापस घर पहुंचा.
रिमांड पर आरोपी: चोरी की जानकारी मिलते ही मकान मालिक की बेटी रेणू पटियाल ने सदर थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज कराई. सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी का 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें : सिरमौर जिला अदालत ने NDPC ACT में सुनाई 7 साल की सजा, 2013 में पुलिस ने इस जुर्म में दबोचा था