हमीरपुर: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस से संक्रिमत मरीजों की संख्या 1637 पहुंच गई है. केंद्र सरकार इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया है. वहीं, हिमाचल सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 3 अप्रैल से सक्रिय मामलों की जांच के लिए पंचायत स्तर पर विशेष अभियान प्रारम्भ किया जाएगा.
अभियान का उद्देश्य कोरोना से संबंधित सभी संभावित या संदिग्ध मामलों की पहचान तथा लोगों को कोरोना से बचाव व सावधानियों के बारे में शिक्षित व जागरूक करना है. अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का दो सदस्यीय दल घर-घर जाकर लोगों से कुछ आसान से सवाल पूछकर एक फार्म भरेंगे. इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता भी ली जा रही है.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने लोगों से आग्रह किया कि इन कार्यकर्ताओं को अपना सहयोग दें और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
आपको बता दें कि लॉकडाउन होने के बाद भी हजारों लोग बाहरी राज्यों से हमीरपुर जिला में पहुंचे हैं. इन लोगों की प्रॉपर स्क्रीनिंग नहीं हो पाई है. जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर प्रशासन घर-घर जाकर इन लोगों की स्क्रीनिंग करेगा. इस दौरान यदि किसी में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाएंगे तो उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.