हमीरपुर: जिला हमीरपुर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान की नागालैंड (CRPF Soldier Dies in Nagaland) में हुई मौत के बाद मंगलवार को उनके पैतृक गांव सियूनी के जवान का अंतिम संस्कार किया गया. सैन्य सम्मान के साथ सीआरपीएफ जवान को अंतिम विदाई दी गई. परिजनों द्वारा जवान की मौत मामले में कई तरह के सवाल खड़े करने के बाद शव का पोस्टमार्टम हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में करवाया गया. हालांकि इससे पहले असम में भी शव का पोस्टमार्टम हो चुका था. परिजनों द्वारा मौत मामले में कई गंभीर सवाल खड़े करने के बाद एक बार फिर से शव का पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद मंगलवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.
बता दें कि सीआरपीएफ जवान की मौत नागालैंड में (CRPF Soldier Of Hamirpur Dies) हुई थी. बताया जा रहा है कि जवान ने वहां आत्महत्या की थी. हालांकि परिजनों ने मौत मामले में जांच की मांग उठाई है. मृतक के भाई कुशल ने बताया था की जब उनकी अपने भाई से बात हुई थी, तो भाई ने बताया था कि उसे अनावश्यक तौर पर तंग किया जा रहा है. इसके बाद सीआरपीएफ जवान का शव चेक पोस्ट के पास लटका हुआ मिला था. ऐसे में परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक को अनावश्यक तौर पर आत्महत्या के लिए विवश किया गया है.
इसे लेकर बीते सोमवार को गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस थाना हमीरपुर का घेराव करने के साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी. परिजनों और ग्रामीणों की मांग पर ही मृतक का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Akriti Sharma) ने बताया कि सीआरपीएफ जवान के शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है. परिजनों की मांग के अनुरूप हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Hamirpur Medical College) में पोस्टमार्टम करवाया गया और उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई.
ये भी पढ़ें: KULLU: वेतन न मिलने से भड़के HRTC कर्मचारी, सरकार को दी ये चेतावनी