ETV Bharat / city

हमीरपुर के कांगेसी बोले- 'सुक्खू को मिले कमान, हमीरपुर ही नहीं हिमाचल जीत जाएंगे'

पंजाब में कांग्रेस में बदलाव के बाद हिमाचल में भी कांग्रेस संगठन (Himachal congress) में बदलाव की सियासी चर्चा चरम पर है. हिमाचल में यह चर्चा कोई नई नहीं है, लेकिन पंजाब में हुई हलचल के बाद अब हिमाचल में बड़े बदलाव की प्रबल संभावनाएं बन गई हैं. हमीरपुर जिले के दिग्गज कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने लगातार दो बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. चुनावी साल में सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम भी इस चर्चा में सबसे आगे है. हमीरपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस नेताओं में इन चर्चाओं को लेकर क्या सुगबुगाहट है इसको लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस नेताओं से चर्चा की.

Hamirpur Congress
हमीरपुर कांग्रेस
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 6:02 PM IST

हमीरपुर: पंजाब में कांग्रेस में बदलाव के बाद हिमाचल में भी कांग्रेस संगठन (Himachal congress) में बदलाव की सियासी चर्चा चरम पर है. हिमाचल में यह चर्चा कोई नई नहीं है, लेकिन पंजाब में हुई हलचल के बाद अब हिमाचल में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. चुनावी साल में सबसे ज्यादा उम्मीद लगा रखी है हमीरपुर के कांग्रेस नेताओं ने, जिन्हें उम्मीद है कि चुनावी साल में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.

हमीरपुर जिले के दिग्गज कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने लगातार दो बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. सवाल उठ रहा है कि क्या हिमाचल कांग्रेस में भी चुनावी साल में बदलाव होने की उम्मीद है ? अगर कोई बदलाव होता है तो क्या सुखविंदर सिंह सुक्खू को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है? हमीरपुर जिले के कांग्रेस नेताओं का जवाब तो इन दोनों सवालों के लिए हां होगा.

कांग्रेस में बदलाव को लेकर क्या बोले हमीरपुर कांग्रेस के नेता.

दरअसल कांग्रेस में चुनावी साल को देखते हुए कैंपेन कमेटी के चेयरमैन का पद सबसे महत्वपूर्ण है. अब सवाल है कि इस पद के लिए कांग्रेस आलाकमान किसपर भरोसा जताती है. हमीरपुर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इसका अंतिम फैसला तो आलाकमान करेगा लेकिन अगर सुखविंदर सिंह सुक्खू को बड़ी जिम्मेदारी मिले तो इसका फायदा चुनाव में कांग्रेस को मिल सकता है. हमीरपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस नेताओं में इन चर्चाओं को लेकर क्या सुगबुगाहट है इसको लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस नेताओं से चर्चा की.

इस चर्चा में सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी माने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा बिट्टू, प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर और पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया शामिल हुए. नेताओं ने कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए बदलाव को लेकर विस्तार से चर्चा की. सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि बदलाव होता है, तो हमीरपुर ही नहीं हिमाचल में भी इसका स्वागत होगा. हालांकि हाईकमान के अंतिम निर्णय पर ही उन्होंने आस्था भी व्यक्त की है. सुनील शर्मा बिट्टू विश्वास जताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू को महत्वपूर्ण भूमिका हाईकमान देने वाली है. ऐसे में उनके लिए और हमीरपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरव का विषय होगा. उन्होंने दावा किया कि इस स्थिति में कांग्रेस हमीरपुर जिले में 5 सीट जीतेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Himachal assembly election 2022) बनेगी.

वहीं, वर्तमान में कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेश ठाकुर (Himachal Congress spokesperson Naresh Thakur) ने बदलाव के सवाल पर कहा कि जब पिछले विधानसभा चुनाव हुए थे, तो सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में तीन दशक बाद हमीरपुर में रिकॉर्ड जीत कांग्रेस ने हासिल की थी और भाजपा के घोषित मुख्यमंत्री से प्रेम कुमार धूमल भी चुनाव हार गए थे. उन्होंने कहा कि इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि सुखविंदर सिंह सुक्खू को कमान सौंपी जाती है, तो निश्चित तौर पर हमीरपुर जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा और कांग्रेस संगठन और मजबूती के साथ सामने आएगा.

ये भी पढ़ें: भाजपा मोदी और शाह दो लोगों की पार्टी, जेपी नड्डा कांग्रेस पर न करें टिप्पणी: कुलदीप राठौर

हमीरपुर: पंजाब में कांग्रेस में बदलाव के बाद हिमाचल में भी कांग्रेस संगठन (Himachal congress) में बदलाव की सियासी चर्चा चरम पर है. हिमाचल में यह चर्चा कोई नई नहीं है, लेकिन पंजाब में हुई हलचल के बाद अब हिमाचल में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. चुनावी साल में सबसे ज्यादा उम्मीद लगा रखी है हमीरपुर के कांग्रेस नेताओं ने, जिन्हें उम्मीद है कि चुनावी साल में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.

हमीरपुर जिले के दिग्गज कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने लगातार दो बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. सवाल उठ रहा है कि क्या हिमाचल कांग्रेस में भी चुनावी साल में बदलाव होने की उम्मीद है ? अगर कोई बदलाव होता है तो क्या सुखविंदर सिंह सुक्खू को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है? हमीरपुर जिले के कांग्रेस नेताओं का जवाब तो इन दोनों सवालों के लिए हां होगा.

कांग्रेस में बदलाव को लेकर क्या बोले हमीरपुर कांग्रेस के नेता.

दरअसल कांग्रेस में चुनावी साल को देखते हुए कैंपेन कमेटी के चेयरमैन का पद सबसे महत्वपूर्ण है. अब सवाल है कि इस पद के लिए कांग्रेस आलाकमान किसपर भरोसा जताती है. हमीरपुर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इसका अंतिम फैसला तो आलाकमान करेगा लेकिन अगर सुखविंदर सिंह सुक्खू को बड़ी जिम्मेदारी मिले तो इसका फायदा चुनाव में कांग्रेस को मिल सकता है. हमीरपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस नेताओं में इन चर्चाओं को लेकर क्या सुगबुगाहट है इसको लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस नेताओं से चर्चा की.

इस चर्चा में सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी माने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा बिट्टू, प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर और पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया शामिल हुए. नेताओं ने कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए बदलाव को लेकर विस्तार से चर्चा की. सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि बदलाव होता है, तो हमीरपुर ही नहीं हिमाचल में भी इसका स्वागत होगा. हालांकि हाईकमान के अंतिम निर्णय पर ही उन्होंने आस्था भी व्यक्त की है. सुनील शर्मा बिट्टू विश्वास जताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू को महत्वपूर्ण भूमिका हाईकमान देने वाली है. ऐसे में उनके लिए और हमीरपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरव का विषय होगा. उन्होंने दावा किया कि इस स्थिति में कांग्रेस हमीरपुर जिले में 5 सीट जीतेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Himachal assembly election 2022) बनेगी.

वहीं, वर्तमान में कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेश ठाकुर (Himachal Congress spokesperson Naresh Thakur) ने बदलाव के सवाल पर कहा कि जब पिछले विधानसभा चुनाव हुए थे, तो सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में तीन दशक बाद हमीरपुर में रिकॉर्ड जीत कांग्रेस ने हासिल की थी और भाजपा के घोषित मुख्यमंत्री से प्रेम कुमार धूमल भी चुनाव हार गए थे. उन्होंने कहा कि इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि सुखविंदर सिंह सुक्खू को कमान सौंपी जाती है, तो निश्चित तौर पर हमीरपुर जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा और कांग्रेस संगठन और मजबूती के साथ सामने आएगा.

ये भी पढ़ें: भाजपा मोदी और शाह दो लोगों की पार्टी, जेपी नड्डा कांग्रेस पर न करें टिप्पणी: कुलदीप राठौर

Last Updated : Apr 12, 2022, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.