ETV Bharat / city

ऊना में आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में हमीरपुर कॉलेज के धावकों का दबदबा, हासिल किया प्रथम स्थान - हमीरपुर कॉलेज क्रॉस कंट्री में प्रथम

राजकीय महाविद्यालय बीटन में आयोजित हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रदेश भर के महाविद्यालयों के लगभग 150 धावकों ने भाग लिया. जिसमें राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के धावकों ने प्रथम (Hamirpur College got first position) स्थान हासिल कर कॉलेज (Hamirpur College achievement) का नाम रोशन किया है.

Hamirpur cross country competition
क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 6:38 PM IST

हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के धावकों ने महाविद्यालयों की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रथम (Hamirpur College got first position) स्थान हासिल कर कॉलेज (Hamirpur College achievement) का नाम रोशन किया है. धावकों का कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाएं (hamirpur first in cross country competition) पहनाकर स्वागत किया गया.

बता दें कि राजकीय महाविद्यालय बीटन में आयोजित हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रदेश भर के महाविद्यालयों के लगभग 150 धावकों ने भाग लिया. राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ. पवन वर्मा (Physical Education Professor Dr. Pawan Verma) ने बताया कि प्रतियोगिता में हमीरपुर महाविद्यालय की पुरुष व महिला टीमों ने भाग लिया. पुरुष धावकों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता ट्रॉफी जीतकर राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर का नाम रोशन किया है.

डॉक्टर पवन वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में साहिल ने 5वां, राहुल ने 11वां, निखिल ने 13वां और अनन्या ने 20 वां स्थान हासिल किया. इस तरह अंकों के आधार पर हमीरपुर महाविद्यालय टीम को विजेता घोषित किया गया. वहीं महिला वर्ग में शिवाली पांचवे स्थान पर रही. महाविद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ियों, स्टाफ, प्राचार्या डॉक्टर अंजू बता सहगल ने खिलाड़ियों के टीम प्रभारी प्रोफेसर सुनील पाठक, प्रोफेसर पूनम शर्मा और डॉक्टर पवन वर्मा को बधाई दी. खिलाड़ियों ने विजेता धावकों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी.

ये भी पढ़ें: एचपीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप का नाहन में आगाज, हिमाचल के 21 कॉलेज ले रहे हिस्सा

हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के धावकों ने महाविद्यालयों की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रथम (Hamirpur College got first position) स्थान हासिल कर कॉलेज (Hamirpur College achievement) का नाम रोशन किया है. धावकों का कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाएं (hamirpur first in cross country competition) पहनाकर स्वागत किया गया.

बता दें कि राजकीय महाविद्यालय बीटन में आयोजित हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रदेश भर के महाविद्यालयों के लगभग 150 धावकों ने भाग लिया. राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ. पवन वर्मा (Physical Education Professor Dr. Pawan Verma) ने बताया कि प्रतियोगिता में हमीरपुर महाविद्यालय की पुरुष व महिला टीमों ने भाग लिया. पुरुष धावकों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता ट्रॉफी जीतकर राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर का नाम रोशन किया है.

डॉक्टर पवन वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में साहिल ने 5वां, राहुल ने 11वां, निखिल ने 13वां और अनन्या ने 20 वां स्थान हासिल किया. इस तरह अंकों के आधार पर हमीरपुर महाविद्यालय टीम को विजेता घोषित किया गया. वहीं महिला वर्ग में शिवाली पांचवे स्थान पर रही. महाविद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ियों, स्टाफ, प्राचार्या डॉक्टर अंजू बता सहगल ने खिलाड़ियों के टीम प्रभारी प्रोफेसर सुनील पाठक, प्रोफेसर पूनम शर्मा और डॉक्टर पवन वर्मा को बधाई दी. खिलाड़ियों ने विजेता धावकों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी.

ये भी पढ़ें: एचपीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप का नाहन में आगाज, हिमाचल के 21 कॉलेज ले रहे हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.