ETV Bharat / city

हमीरपुर: नगर निकायों के 33 वार्डों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान - हमीरपुर बीजेपी ने प्रत्याशी की घोषणा

हमीरपुर बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव के लिए 33 वार्डों में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया है.

बीजेपी का पोस्टर
बीजेपी का पोस्टर
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 6:40 PM IST

हमीरपुर: जिला भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. हमीरपुर जिला में दो नगर परिषद तथा दो नगर पंचायतें हैं. इनमें नगर परिषद हमीरपुर, सुजानपुर तथा नगर पंचायत नादौन और भोटा शामिल है. जिला में नगर निकाय के कुल 34 वार्ड हैं, इनमें से 33 वार्ड में प्रत्याशियों का चयन पार्टी ने कर लिया है. नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 1 से प्रत्याशी का चयन किया जाना अभी बाकी है.

जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया है.

वीडियो
नगर परिषद हमीरपुरवार्ड नंबर
बिमला ठाकुर1
राज कुमार2
डिंपल बाला3
दीप बजाज4
नेहा 5
परविंदर वर्मा6
मनोज कुमार मन्हास7
राज कुमार राजू8
पुष्पा वर्मा9
सलोचना देवी10
वकील सिंह11
नगर परिषद सुजानपुरवार्ड नंबर
सविता महाजन1
निमो देवी2
स्वरूप कुमार3
रवि चौधरी4
नीता कुमारी5
सुनीता देवी6
अनिल ठाकुर7
ज्योति शर्मा8
मुकेश गुप्ता9
नगर पंचायत भोटावार्ड नंबर
राजो देवी1
मीना दुग्गल2
विनोद कतना3
रविंद्र कुमार पिंकू4
संजय धीमान5
ब्यशा देवी6
स्नेह लता 7
नगर पंचायत नादौनवार्ड नंबर
उषा सोंधी2
तरुण कपिल 3
सुषमा अवस्थी4
योगराज 5
श्याम सोनी 6
सुरेंदर कुमार सोनी7

नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 1 से अभी प्रत्याशी का चयन नहीं किया गया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिला के सभी सभी नगर निकायों में प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. हालांकि नगर परिषद हमीरपुर में कुछे वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पाई है, लेकिन बाकी नगर निकायों में कांग्रेस ने पहले ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था. वहीं अब भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं.

हमीरपुर: जिला भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. हमीरपुर जिला में दो नगर परिषद तथा दो नगर पंचायतें हैं. इनमें नगर परिषद हमीरपुर, सुजानपुर तथा नगर पंचायत नादौन और भोटा शामिल है. जिला में नगर निकाय के कुल 34 वार्ड हैं, इनमें से 33 वार्ड में प्रत्याशियों का चयन पार्टी ने कर लिया है. नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 1 से प्रत्याशी का चयन किया जाना अभी बाकी है.

जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया है.

वीडियो
नगर परिषद हमीरपुरवार्ड नंबर
बिमला ठाकुर1
राज कुमार2
डिंपल बाला3
दीप बजाज4
नेहा 5
परविंदर वर्मा6
मनोज कुमार मन्हास7
राज कुमार राजू8
पुष्पा वर्मा9
सलोचना देवी10
वकील सिंह11
नगर परिषद सुजानपुरवार्ड नंबर
सविता महाजन1
निमो देवी2
स्वरूप कुमार3
रवि चौधरी4
नीता कुमारी5
सुनीता देवी6
अनिल ठाकुर7
ज्योति शर्मा8
मुकेश गुप्ता9
नगर पंचायत भोटावार्ड नंबर
राजो देवी1
मीना दुग्गल2
विनोद कतना3
रविंद्र कुमार पिंकू4
संजय धीमान5
ब्यशा देवी6
स्नेह लता 7
नगर पंचायत नादौनवार्ड नंबर
उषा सोंधी2
तरुण कपिल 3
सुषमा अवस्थी4
योगराज 5
श्याम सोनी 6
सुरेंदर कुमार सोनी7

नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 1 से अभी प्रत्याशी का चयन नहीं किया गया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिला के सभी सभी नगर निकायों में प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. हालांकि नगर परिषद हमीरपुर में कुछे वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पाई है, लेकिन बाकी नगर निकायों में कांग्रेस ने पहले ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था. वहीं अब भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं.

Last Updated : Dec 25, 2020, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.