हमीरपुर: नगर निकायों के 33 वार्डों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान
हमीरपुर बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव के लिए 33 वार्डों में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया है.
बीजेपी का पोस्टर
By
Published : Dec 25, 2020, 6:29 PM IST
|
Updated : Dec 25, 2020, 6:40 PM IST
हमीरपुर: जिला भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. हमीरपुर जिला में दो नगर परिषद तथा दो नगर पंचायतें हैं. इनमें नगर परिषद हमीरपुर, सुजानपुर तथा नगर पंचायत नादौन और भोटा शामिल है. जिला में नगर निकाय के कुल 34 वार्ड हैं, इनमें से 33 वार्ड में प्रत्याशियों का चयन पार्टी ने कर लिया है. नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 1 से प्रत्याशी का चयन किया जाना अभी बाकी है.
जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया है.
वीडियो
नगर परिषद हमीरपुर
वार्ड नंबर
बिमला ठाकुर
1
राज कुमार
2
डिंपल बाला
3
दीप बजाज
4
नेहा
5
परविंदर वर्मा
6
मनोज कुमार मन्हास
7
राज कुमार राजू
8
पुष्पा वर्मा
9
सलोचना देवी
10
वकील सिंह
11
नगर परिषद सुजानपुर
वार्ड नंबर
सविता महाजन
1
निमो देवी
2
स्वरूप कुमार
3
रवि चौधरी
4
नीता कुमारी
5
सुनीता देवी
6
अनिल ठाकुर
7
ज्योति शर्मा
8
मुकेश गुप्ता
9
नगर पंचायत भोटा
वार्ड नंबर
राजो देवी
1
मीना दुग्गल
2
विनोद कतना
3
रविंद्र कुमार पिंकू
4
संजय धीमान
5
ब्यशा देवी
6
स्नेह लता
7
नगर पंचायत नादौन
वार्ड नंबर
उषा सोंधी
2
तरुण कपिल
3
सुषमा अवस्थी
4
योगराज
5
श्याम सोनी
6
सुरेंदर कुमार सोनी
7
नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 1 से अभी प्रत्याशी का चयन नहीं किया गया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिला के सभी सभी नगर निकायों में प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. हालांकि नगर परिषद हमीरपुर में कुछे वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पाई है, लेकिन बाकी नगर निकायों में कांग्रेस ने पहले ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था. वहीं अब भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं.
हमीरपुर: जिला भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. हमीरपुर जिला में दो नगर परिषद तथा दो नगर पंचायतें हैं. इनमें नगर परिषद हमीरपुर, सुजानपुर तथा नगर पंचायत नादौन और भोटा शामिल है. जिला में नगर निकाय के कुल 34 वार्ड हैं, इनमें से 33 वार्ड में प्रत्याशियों का चयन पार्टी ने कर लिया है. नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 1 से प्रत्याशी का चयन किया जाना अभी बाकी है.
जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया है.
वीडियो
नगर परिषद हमीरपुर
वार्ड नंबर
बिमला ठाकुर
1
राज कुमार
2
डिंपल बाला
3
दीप बजाज
4
नेहा
5
परविंदर वर्मा
6
मनोज कुमार मन्हास
7
राज कुमार राजू
8
पुष्पा वर्मा
9
सलोचना देवी
10
वकील सिंह
11
नगर परिषद सुजानपुर
वार्ड नंबर
सविता महाजन
1
निमो देवी
2
स्वरूप कुमार
3
रवि चौधरी
4
नीता कुमारी
5
सुनीता देवी
6
अनिल ठाकुर
7
ज्योति शर्मा
8
मुकेश गुप्ता
9
नगर पंचायत भोटा
वार्ड नंबर
राजो देवी
1
मीना दुग्गल
2
विनोद कतना
3
रविंद्र कुमार पिंकू
4
संजय धीमान
5
ब्यशा देवी
6
स्नेह लता
7
नगर पंचायत नादौन
वार्ड नंबर
उषा सोंधी
2
तरुण कपिल
3
सुषमा अवस्थी
4
योगराज
5
श्याम सोनी
6
सुरेंदर कुमार सोनी
7
नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 1 से अभी प्रत्याशी का चयन नहीं किया गया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिला के सभी सभी नगर निकायों में प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. हालांकि नगर परिषद हमीरपुर में कुछे वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पाई है, लेकिन बाकी नगर निकायों में कांग्रेस ने पहले ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था. वहीं अब भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं.