हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के स्वागत के लिए कांगड़ा और हमीरपुर जिला की सीमा पर कलूर में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के स्वागत के लिए जिला हमीरपुर के आला नेताओं और समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. युवाओं में अनुराग ठाकुर के लिए खासा जोश देखने को मिल रहा है.
ढोल-नगाड़ों की थाप पर अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया. भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि मोदी कैबिनेट में प्रमोशन के बाद पहली बार अनुराग ठाकुर हमीरपुर पहुंचे हैं. 2 दिन तक जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा ऐतिहासिक गांधी चौक पर जनसभा को भी अनुराग ठाकुर संबोधित करेंगे.
इससे पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला मेरा दूसरा घर है, जब मैं राजनीति में नहीं था तब मेरा यहां ज्यादा आना होता था. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की जन कल्याण नीतियों से सभी को लाभ हो रहा है. जब मैं वापस जाऊंगा तो पीएम को बताऊंगा कि हिमाचल की जनता उनको कितना प्यार करती है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला वीर भूमि के साथ-साथ खेल भूमि भी है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला मेरा दूसरा घर, राजनीतिक सफर में बड़ा योगदान: अनुराग ठाकुर