हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर आर्गेनाइजेशन ने ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्रालय को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने 11 वां वेतन समझौता ग्रामीण बैंकों में भी अक्षरशः लागू किए जाने की मांग उठाई है.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय को भेजा ज्ञापन
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष डीसी शर्मा की अगुवाई में यह ज्ञापन भेजा गया है. बैंकों के कर्मचारियों ने हमीरपुर जिला में 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक काले बिल्ले लगाकर कार्य किया है. प्रदेश अध्यक्ष डीसी शर्मा ने कहा कि मौजूदा समय में देशभर में 46 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की करीब 23,000 शाखाएं हैं. 11वें वेतन समझौते को तोड़ मरोड़ कर लागू किया गया है. जिस वजह से कई लाभ ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों को नहीं मिले हैं.
मांगों को पूरा करने की मांग
लंबे समय से इन मांगों को उठाया जा रहा है. पक्षपात पूर्ण इस निर्णय के खिलाफ देशभर में अधिकारी और कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. काले बिल्ले लगाकर कर्मचारियों ने 1 सप्ताह तक सेवाएं दी हैं. क्षेत्रीय बैंक प्रबंधकों और अध्यक्षों के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्रालय को ज्ञापन भेजे गए हैं, ताकि लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.
धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो अनिश्चित काल के लिए धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पांच रीजन हमीरपुर, चंबा, धर्मशाला, मंडी, सोलन में शुक्रवार को सभी ग्रामीण बैंकों के रीजनल मैनेजर के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्रालय को ज्ञापन भेजा है.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को दिखाया आईना: प्रेम कौशल