हमीरपुर: जिला हमीरपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बड़ू में गुरुवार को ग्राहक पहुंच कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
इस मौके पर विभिन्न बैंकों में कार्यक्रम में स्टॉल भी लगाए थे जिसका उपभोक्ताओं ने खूब लाभ उठाया. कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए ऋणों प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि ने वितरित की. वित्त राज्य मंत्री ने विभिन्न बैंकों द्वारा लगाए गए स्टाल का भी निरीक्षण किया. कार्यक्रम में आयोजकों ने विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी.
केंद्रीय वित्त एवं करंट अफेयर मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश भर के 450 जिलों में ग्राहक पहुंच कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 250 जिलों में 3 से 7 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम किया जाएगा. इससे लोगों को त्योहार के समय पैसे को कमी नहीं होगी और बैंकों की खरीदारी बढ़ाने के लिए देश भर मे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.