हमीरपुर: उपमंडल सुजानपुर एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने सुजानपुर-पालमपुर मुख्य मार्ग के विश्राम गृह के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी बीच उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के बारे में अवगत करवाया.
वाहन चेकिंग के इस अभियान को उपमंडल अधिकारी ने गांधीगीरी अभियान का नाम दिया. वहीं, जिन लोगों ने नियमों का पालना नहीं किया था, उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है और भविष्य में यातायात नियमों का पालना करने के बारे में सख्त निर्देश जारी किए गए.
एसडीएम शिल्पी बेक्टा द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है और लोग अपनी इच्छा से यातायात नियमों का पालन करने में लगे हुए हैं. इस दौरान जिन लोगों ने दोपहिया वाहन चलाते समय डबल हेलमेट का प्रयोग किया था, उनको एसडीएम सुजानपुर ने चॉकलेट उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया .
वहीं, वाहन चालकों को निर्देश दिए गए कि घर से कोई भी सदस्य जब वाहन चलाने निकले तो उन्हें यातायात नियमों का पालना करने की प्रेरणा दें. अभियान में सुजानपुर ट्रैफिक इंचार्ज चमन लाल मौजूद रहे.