हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिले में भारतीय सेना में अग्निवीर बनाने का झांसा देकर दो लाख रुपये की ठगी की मामला सामने आया है. मामले में जिला पुलिस हमीरपुर ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. अग्निपथ भर्ती योजना लॉन्च होने के बाद सेना में भर्ती करवाने के नाम पर ठगी का संभवत यह पहला मामला हिमाचल प्रदेश में सामने आया है. इस सिलसिले में सुजानपुर थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर अदालत में पेश किया है.
पुलिस को दी शिकायत में (Fraud in Hamirpur) सुरजीत सिंह निवासी टौणी देवी ने कहा कि अग्निवीर भर्ती के दौरान पिछले दिनों सुजानपुर में आरोपी व्यक्ति बलबीर सिंह मिला. आरोपी ने उसे कहा कि वह अध्यापक है और इसका भाई भारतीय सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत है. आरोपी ने कहा कि यदि वह भारतीय सेना में अग्निवीर के पद पर भर्ती होना चाहता है तो यह भर्ती करवा सकता है. आरोपी ने इस प्रलोभन के झांसे में आकर शिकायतकर्ता सुरजीत ने उसे अपने खाता में दो लाख रुपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए. इस शिकायत पर थाना सुजानपुर में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत करके हमीरपुर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति बलबीर सिंह को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया है.
मामले में आरोपी को हमीरपुर की अदालत ने चार दिन का पुलिस रिमांड प्रदान किया है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि मामले में पुलिस आगामी छानबीन कर रही है. यह भी छानबीन की जा रही है कि क्या आरोपी ने किसी अन्य व्यक्ति को भी सेना में भर्ती के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें- International Kullu Dussehra: कुल्लू के अनोखे दशहरे के बारे में जानिए खास बातें