पूर्व कांग्रेसी विधायक ने सामाजिक संस्थाओं के कार्यों पर उठाए सवाल, 'ब्लैक मनी को बनाया जा रहा व्हाइट' - हमीरपुर कोरोना वायरस अपडेट
कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि हमीरपुर में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए संस्था के रूप में कार्य कर रही हैं. खुद को सामाजिक संस्थाएं बताती हैं, लेकिन अब समाज को जब इन संस्थाओं की जरूरत है तो यह कोई भी मदद नहीं कर रही हैं.
हमीरपुरः कोरोना वायरस की महामारी विकराल रूप धारण कर रही है. प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन में कई लोगों को भारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है और अब हिमाचल में अनलॉक-वन पर भी चीजें सामान्य नहीं हो पा रही हैं. कोरोना वायरस का खतरा अब भी बना हुआ है.
इसी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने बिना नाम लिए हमीरपुर की कुछ समाजिक संस्थाओं पर सवाल उठाएं हैं. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में इन संस्थाओं की समाज को जब सबसे अधिक जरूरत है तो ये गायब हैं और लोगों के हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रहे हैं.
पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया का कहना है कि हमीरपुर में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए संस्था के रूप में कार्य कर रही हैं. खुद को सामाजिक संस्थाएं बताती हैं, लेकिन अब समाज को जब इन संस्थाओं की जरूरत है तो ये संस्थाएं कोई मदद नहीं कर रही हैं. इनमें कुछ नेता भी जुड़े हुए हैं. यह संस्थाएं लोगों से पैसा एकत्रित करती हैं, लेकिन समाज के हित में कार्य करने के लिए आगे नहीं आती हैं.
उन्होंने कहा कि अब यह समय है कि इन संस्थाओं को काम करना चाहिए और गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा नहीं हो रहा है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से अपना वेतन लोगों के हित में दान देने के फैसले का भी स्वागत किया.
पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि महामारी के दौर में जरूरतमंदों की मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस महामारी में सावधानी बरतें. घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें.