हमीरपुर: महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसी बीच उन्होंने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की पोती को सर में चोट लगने के बाद हेलिटैक्सी से आईजीएमसी शिमला पहुंचाने पर भाजपा को घेरा है.
पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने कहा कि जब जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की पोती के सर में चोट लगती है तो हेलिटैक्सी की सुविधा देकर उसे आईजीएमसी शिमला पहुंचाया जाता है, लेकिन पूर्व सैनिक की बेटी के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में डॉक्टरों के पास समय नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक की बेटी की उपचार में कथित तौर पर हुई देरी की जांच होनी चाहिए, ताकि लापरवाही का पता चल सके.
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों पर कहा कि डीजल की कीमतें हमेशा पेट्रोल से कम रहती थी, लेकिन इस बार डीजल की कीमत भी पेट्रोल से ज्यादा हो गई हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से हर चीज महंगी होगी, जिससे महिलाओं की रसोई पर असर पड़ेगा.
पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद लोगों के पास रोजगार तक नहीं है. ऐसे में मोदी सरकार को लोगों को राहत देनी चाहिए, लेकिन सरकार जनता को महंगाई के बोझ तले दबा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना फैलाने के लिए चीन पर इंटरनेशनल कोर्ट में केस करेगा हिमाचल का वकील, अनुमति के लिए भेजा पत्र