हमीरपुरः पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी सोमवार को जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के कड़ोहता में शहीद अंकुश ठाकुर के घर पहुंचे. धूमल और भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने शहीद अंकुश ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प भेंट किए और परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया.
बता दें कि चीन के साथ हाल ही में हुई झड़प में हमीरपुर जिला के कड़ोहता गांव का वीर सैनिक अंकुश ठाकुर (21) पुत्र अनिल ठाकुर शहीद हो गया. शहीद अंकुश ठाकुर पंजाब रेजिमेंट में तैनात था. अंकुश ठाकुर 2018 में सेना में भर्ती हुआ था. शांत और मिलनसार युवक अंकुश गांव में सबका दुलारा था. मेडिकल की पढ़ाई छोड़ उसने देश सेवा को प्राथमिकता दी और चीन सीमा पर शहीद हो गया.
10 महीने पहले ही अंकुश ने सेना की नौकरी ज्वाइन की थी. शहीद का छोटा भाई कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है. मां उषा देवी बेटे के अचानक बिछड़ने से सदमे में हैं. जैसे ही 21 वर्षीय जवान के शहीद होने की सूचना सेना मुख्यालय से ग्राम पंचायत कड़ोहता को फोन द्वारा दी गई तो हमीरपुर जिले में शोक की लहर दौड़ गई थी और लोगों का चीन के प्रति आक्रोश बढ़ गया.
15 जून की रात भारत-चीन एलएसी के पास गलवान में चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय सेना पर कायरतापूर्ण हमला कर दिया. इस हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए. जिसमें हमीरपुर के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत कड़ोहता का शूरवीर अंकुश ठाकुर भी शामिल था. शुक्रवार देर शाम जहां तीसरे दिन उनका अंतिम संस्कार हो गया और वह पंचतत्व में विलीन हो गए.
ये भी पढ़ें- BJP शासित MC शिमला के 3 साल पूरे होने पर बोले संजय चौहान, निगम का कार्यकाल पूरी तरह से रहा विफल
ये भी पढ़ें- COVID-19: हिमाचल में 716 कोरोना के मामले, 5 दिन में बढ़े 148 केस