हमीरपुरः सरकारी डिपुओं में दिए जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिला हमीरपुर के विभिन्न सरकारी गोदामों और डिपुओं से 38 खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे हैं. जानकारी के मुताबिक विभाग ने ये सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं.
सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग आगे की कार्रवाई करेगा. अगर कोई सैंपल फेल होता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि विभाग को कुछ खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सही न होने की शिकायतें मिल रही थी तो कुछ खाद्य पदार्थों के सैंपल विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयं दबिश देकर भरे हैं.
इस दौरान जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने नमक के तीन, दाल चना के दो, दाल उड़द के दो, दाल मलका के दो, रिफाइंड तेल के दो, दाल मूंगी का एक, आटा के तीन, चीनी का एक सैंपल भरा है. वहीं, नादौन के खाद्य निरीक्षक ने दाल चना के दो, उड़द का एक, चावल का एक, गंदम आटा का एक और गंदम का एक सैंपल भरा है.
सुजानपुर के खाद्य निरीक्षक ने रिफाइंड तेल का एक, सरसों तेल का एक, चावल का एक, हमीरपुर खाद्य निरीक्षक ने रिफाइंड तेल का एक, सरसों तेल का एक, बड़सर निरीक्षक ने दाल उड़द, चना, गेहूं, काला चना, मूंग, रिफाइंड तेल का एक एक सैंपल भरा है. भोरंज के निरीक्षक ने दाल चना, उड़द और सरसों तेल का एक-एक सैंपल भरा है.
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिवराम राही का कहना है कि अगस्त माह में आई शिकायतों के आधार पर में यह कार्रवाई जिलाभर में की गई है. कुछ सैंपल निरीक्षकों ने ऐच्छिक रूप से भरे हैं और जांच के लिए लैब भेजे हैं. परिणाम आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: डाटा ऑपरेटर के पाॅजिटिव आने पर सराहां अस्पताल 48 घंटों के लिए सील
ये भी पढ़ें- नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों दो महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म