हमीरपुरः जिला की ताल पंचायत के अमनेड गांव में एक मकान जलकर राख हो गया है. आगजनी की इस घटना में प्रभावित परिवार का करीब दस लाख का नुकसान हुआ है. हालांकि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
इस दौरान स्थानीय ताल पंचायत प्रधान निशा रानी ने कहा कि उन्हें सुबह आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को जानकारी दी गई है. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. इसके अलावा राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची हैं.
एसडीएम ने दस हजार की फौरी राहत दी
उनका कहना है कि लगभग घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि एसडीएम की तरफ से दस हजार की फौरी राहत दी गई है.
इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जगजीत ठाकुर ने पीड़ित परिवार को अपनी तरफ से दस आर्थिक सहायता दी. जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जगजीत ठाकुर ने गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार को अपनी तरफ से राहत प्रदान की.
ये भी पढ़ें: शहरी निकाय के नवनिर्वाचित सदस्य 18 जनवरी को लेंगे शपथ, चुने गए 416 सदस्यों की अधिसूचना जारी