हमीरपुरः कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. नियमों की अवहेलना पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में उपमंडल भोरंज में पुलिस ने नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला उपमंडल स्थित महल कस्बे का है, जहां पुलिस ने तय समय के बाद भी सब्जी और किराने की दुकान खुली रखने पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार कर्फ्यू में दी गई छूट के तय समय सीमा के बाद भी दुकान को खुला रखने पर दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई है. जानकारी के अनुसार मोहन लाल गांव चन्दरवाड़ डाकघर महल तहसील भोरंज के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
भोरंज थाना प्रभारी कुलबन्त सिंह ने मामले की पुष्टि की है. थाना प्रभारी कुलबन्त सिंह ने बताया कि ने बताया कि धारा 188, 269 आईपीसी व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.