हमीरपुर: भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने नई जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया है. जिसमें हमीरपुर भाजपा की टीम के लिए 16 पदाधिकारियों और 55 जिला कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की गई है. जानकारी के अनुसार कार्यकारिणी में युवा चेहरों के साथ ही पूर्व सदस्यों को भी जगह दी गई है. तीन महिला पदाधिकारियों के साथ ही कुल 16 पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार वर्मा, सुभाष, रणजीत, ऊषा बिरला, अनिल कौशल, बीना शर्मा की नियुक्ति हुई है. महामंत्री हरीश शर्मा, अभय वीर सिंह लवली, सचिव पवना धीमान, श्याम सिंह, एडवोकेट संजीव कुमार, आशा शर्मा प्रेस सचिव अंकुश दत्त कार्यालय सचिव गज्जन राम, कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की बैठक, वेतन वृद्धि के साथ डीए बाहली की मांग
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा कि जिला की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार कार्यकारिणी में महिलाओं को भी मौका दिया गया है. बता दें कि जिला कार्यकारिणी के विस्तार के बाद अब विभिन्न प्रकोष्ठ और मोर्चा का गठन भी जल्द ही किया जाएगा.