हमीरपुरः भारतीय जनता पार्टी की ओर से टौणीदेवी में एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थित विस्तारकों व अन्य पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर पार्टी मिशन 2022 को पूरा करेगी.
प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि विस्तारक योजना के तहत पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों को कार्यकर्ता विश्वास के साथ पूरा करें. विस्तारक योजना के तहत दिए गए काम को कार्यकर्ता अगर स्पष्टता से करेंगे तो निश्चित रूप से यह कार्य 2022 के चुनावों में पार्टी के लिए सहायक सिद्ध होंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने ढाई साल पहले ही चुनावों की तैयारी में जुट जाने का निर्णय लिया है. कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर पार्टी का मिशन 2022 पूरा होगा. प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित विस्तारकों को संगठन महामंत्री पवन राणा के माध्यम से विस्तारपूर्वक तकनीकी बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई.
जिला प्रभारी अजय राणा ने विस्तारक योजना के तहत मतदान केंद्र स्तर पर चलाई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी. जिला महामंत्री ने प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे सभी विस्तारकों का अभिनन्दन किया और जिले में प्रभावी रूप से इस योजना पर काम होगा ऐसा विश्वास पार्टी को जताया.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में कोरोना के साथ चिकनगुनिया का खतरा, यहां जानिए कारण, लक्षण और बचाव
ये भी पढ़ें- मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, दुर्घटना में घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल