हमीरपुर: जिला मुख्यालय से सटे बरोहा में हाई वोल्टेज के कारण कई घरों में उपकरण जलने से लोगों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. प्रभावित लोगों ने बिजली बोर्ड और प्रशासन से इस मामले में मुआवजा देने की मांग उठाई है, ताकि कुछ हद तक राहत मिल सके.
गौरतलब है कि शुक्रवार को गांव में बिजली बोर्ड की तरफ से मरम्मत कार्य के चलते सप्लाई को बाधित किया गया था. लेकिन देर शाम जब सप्लाई बहाल की गई तो एकाएक गांव के कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण धमाके के साथ जल उठे. लोगों की मानें तो हाई वोल्टेज के कारण ही यह उपकरण जले हैं.
वहीं, प्रभावित महिला ने बताया कि शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित थी. शाम 5 बजे के बाद जैसे ही बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो उनके घर के अंदर लगे एलईडी टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर व एयर कंडीशनर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गया. उन्होंने बताया कि करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. यह सब हाई वोल्टेज के कारण हुआ है और इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है. उन्होंने बिजली बोर्ड से नुकसान की भरपाई करने की मांग उठाई है.
बिजली बोर्ड के अधिकारियों से जब इस विषय पर संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि हाई वोल्टेज ही उपकरणों के जलने का कारण है. प्रभावितों में भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी विकास शर्मा भी शामिल है. विकास शर्मा के घर की एलईडी, फ्रिज, एयर कंडीशनर, बल्व, ट्यूबें और कुछ अन्य घरों में भी बिजली उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक के सामान को काफी नुकसान हुआ है. उधर बिजली बोर्ड हमीरपुर के अधिशासी अभियंता राजन गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के जेई से रिपोर्ट मांगी गई है. मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें : KINNAUR: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने 18वीं मर्तबा किया मत का प्रयोग