हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों और महंगाई का असर दिवाली पर भी देखने को मिल रहा है. बाजार में लोगों की आवाजाही त्योहारी सीजन होने के बावजूद कम ही देखने को मिल रही है. जिसका सीधा असर कारोबार पर पड़ रहा है. जहां आम जनता सामान की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान हैं, तो वहीं दुकानदारों का भी मानना है कि महंगाई का असर खरीददारों पर भी पड़ रहा है.
हमीरपुर बाजार में अधिकतर दुकानदारों का मानना है कि गत वर्ष के मुकाबले इस साल त्योहारी सीजन होने के बाद भी लोग खरीदारी करने कम ही आ रहे हैं. हमीरपुर बाजार में रेडीमेड, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी आदि सभी दुकानों में ग्राहक कम ही खरीदारी कर रहे हैं.
व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी जगोता ने कहा कि कोरोना के टीकाकरण के चलते लोगों ने बाजार में आवाजाही शुरू कर दी है, लेकिन बढ़ती कीमतों के चलते ग्राहक खरीदारी कम कर रहे हैं. इस वजह से दुकानदारों की दिवाली फीकी ही रहने की उम्मीद है. इस बार रेडीमेड कपड़ों की कीमतों में 30 से 40 फीसदी इजाफा हुआ है.
मोबाइल दुकानदार विजय वर्मा ने कहा कि पहले आनॅलाइन और अब महंगाई का असर देखने को मिल रहा है. ऑटोमोबाइल के व्यापारी सनी कुमार का कहना है कि बाजार में व्यवसाय गति नहीं पकड़ पाया है. हालांकि कुछ हद तक पिछले साल की अपेक्षा व्यापार अधिक हो रहा है, लेकिन कोरोना से पहले जिस तरह व्यवसाय होता था, वह अब पटरी पर नहीं लौट सका है.
बर्तन कारोबारी अंकित पुरी का कहना है कि पहले की अपेक्षा इस बार व्यवसाय कम है. त्योहारों के सीजन में पहले ग्राहक दो से तीन चीजें अथवा दिल खोलकर खरीदारी भी करते थे. लेकिन इस बार औपचारिकता मात्र के लिए खरीदारी हो रही है. खरीददारों की खर्च करने की क्षमता महामारी के दौर में बहुत अधिक प्रभावित हुई है. जिससे व्यवसाय भी गति नहीं पकड़ पा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव में किसान आंदोलन रहा भाजपा की हार का फैक्टर: राकेश टिकैत