ETV Bharat / city

कोरोना से निपटने के लिए अभी तक देश में व्यापक व्यवस्था नहीं: डॉ. विवेक

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा सेल के उपाध्यक्ष डॉ. विवेक ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाना चाहिए ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए अभी तक देश में उचित व्यवस्था नहीं है.

कांग्रेस
डॉ. विवेक
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 5:33 PM IST

हमीरपुर: देश व प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए अभी तक व्यापक सुविधाएं मौजूद नहीं हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. यह बात हमीरपुर में शनिवार को पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा सेल के उपाध्यक्ष डॉ. विवेक ने कही.


उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत सी कमियां देखने को मिलीं. जनसंख्या के अनुपात के हिसाब से जनता को सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं हैं और अभी भी कई स्थानों पर एमपीडब्ल्यू ही चिकित्सकों को सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाना पड़ेगा.

वीडियो.

डॉ. विवेक ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान साधन सम्पन्न लोगों को भी ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि कांग्रेस का चिकित्सा सेल गांव-गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाने जा रहा है ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.


वहीं, इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि हमीरपुर जिला में चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में किराए के भवनों में चिकित्सालय चल रहे हैं. मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में स्वास्थ्य प्रबंधन पूरी तरह से फेल हो गया है. मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन एक साल से खराब है. उन्होंने सरकार से मेडिकल काॅलेज की दशा शीघ्र सुधारने की मांग की है ताकि जनता को परेशानी से मुक्ति मिल सके.

ये भी पढ़ें : टूटी मां की आस: डाउनडेल से लापता मासूम बच्चे का शव जंगल से हुआ बरामद

हमीरपुर: देश व प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए अभी तक व्यापक सुविधाएं मौजूद नहीं हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. यह बात हमीरपुर में शनिवार को पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा सेल के उपाध्यक्ष डॉ. विवेक ने कही.


उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत सी कमियां देखने को मिलीं. जनसंख्या के अनुपात के हिसाब से जनता को सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं हैं और अभी भी कई स्थानों पर एमपीडब्ल्यू ही चिकित्सकों को सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाना पड़ेगा.

वीडियो.

डॉ. विवेक ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान साधन सम्पन्न लोगों को भी ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि कांग्रेस का चिकित्सा सेल गांव-गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाने जा रहा है ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.


वहीं, इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि हमीरपुर जिला में चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में किराए के भवनों में चिकित्सालय चल रहे हैं. मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में स्वास्थ्य प्रबंधन पूरी तरह से फेल हो गया है. मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन एक साल से खराब है. उन्होंने सरकार से मेडिकल काॅलेज की दशा शीघ्र सुधारने की मांग की है ताकि जनता को परेशानी से मुक्ति मिल सके.

ये भी पढ़ें : टूटी मां की आस: डाउनडेल से लापता मासूम बच्चे का शव जंगल से हुआ बरामद

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.