हमीरपुर: पुलिस थाना बड़सर में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है. बिलासपुर जिले के घुमारवीं की एक महिला के पिता ने बेटी के ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में महिला के पिता ने कहा कि बेटी की शादी को 12 साल हुए हैं और बीते छह सालों से ससुराल पक्ष बेटी को तंग कर रहा है. उनका दामाद, सास और ससुर उनकी बेटी को आए दिन प्रताड़ित करने के साथ दहेज की मांग करते हैं. ससुराल पक्ष दहेज के लिए उनकी बेटी पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार कर रहा है.
शिकायत में पीड़िता के पिता ने ये भी कहा कि उनकी बेटी ने ससुरालियों की प्रताड़ना से आत्मदाह का प्रयास किया है. दो माह पहले उसके चाचा ससुर ने भी बेटी के साथ मारपीट की है. पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि रैली जजरी के एक परिवार पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगे हैं. लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में पीड़िता के बयान अभी तक दर्ज नहीं किए गए हैं. पीड़िता ने पिछले 10 अक्टूबर को आत्मदाह करने का प्रयास किया था जिसके चलते वह अस्पताल में उपचाराधीन है. डॉक्टर से राय लेने के बाद पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे उसके बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी.