बड़सर: उपमंडल बड़सर के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल बड्डू के जर्जर हो चुके कमरों को शीघ्र ही डिस्मेंटल किया जाएगा. स्कूल का निरीक्षण एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कमरे पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और काफी पुराने भी हैं और जब आगामी समय में स्कूल लगेंगे तो इनसे खतरा उत्पन्न हो सकता है.
इसी के चलते एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी बिझड़ी ओम प्रकाश को निर्देश दिए कि इन कमरों को डिस्मेंटल करवाया जाए. खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि बड्डू प्राइमरी स्कूल के जर्जर हो चुके कमरों का निरीक्षण किया गया और इनको डिस्मेंटल करने का निर्णय लिया गया. एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार द्वारा किया गया.
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कमरे पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और काफी पुराने भी हैं और जब आगामी समय में स्कूल लगेंगे तो इनसे खतरा उत्पन्न हो सकता है. इसी के चलते एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी बिझड़ी ओम प्रकाश को निर्देश दिए कि इन कमरों को डिस्मेंटल करवाया जाए.
ये भी पढ़ें: NIT हमीरपुर में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी, दो बड़े बदलाव