हमीरपुर: दिव्यांग लोगों के लिए सांसद खेल महाकुंभ जैसे आयोजन को लेकर अब चर्चा उठने लगी है. दिव्यांग संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समक्ष इस मांग को रखा है. इस सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वह बुधवार को बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में सांसद खेल महाकुंभ के मंडल स्तर के कबड्डी फाइनल मुकाबलों के मौके पर पहुंचे थे.
यहां पर मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि (Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur) दिव्यांग संघ के लोग उनसे मिले हैं, लेकिन हर कार्य के लिए निश्चित तौर पर योजना बनानी होती है और दिव्यांग लोगों के लिए विशेष प्रबंध जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि इस मांग पर निश्चित तौर पर गौर किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ भाग-2 के आयोजन (Sansad Khel Mahakumbh for Divyang people) पर भी खुशी जाहिर की है. कोरोना काल में एक बार फिर युवा खेल के मैदान तक पहुंचा है. सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन का भी यह लक्ष्य था कि युवा मैदान तक पहुंचे और नशे से दूर रहे. इस दिशा में यह प्रयास बहुत सफल रहा है.
हमीरपुर के सांसद ने यह कार्यक्रम शुरू किया था अब देशभर में सांसद इसे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए आयोजक और खेत में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद रहते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ की पहल की थी.
इस बार इस आयोजन में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 2100 के लगभग टीम हिस्सा ले रही हैं. कोरोना की तीसरी लहर के कारण इस खेल आयोजन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर विभिन्न खेलों में अब खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
इस आयोजन को लेकर अब खासा उत्साह खिलाड़ियों में देखने को मिल रहा है पुरुष खिलाड़ियों के साथ ही इस बार महिला खिलाड़ियों के लिए भी यह आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महिला खिलाड़ी निशुल्क हिस्सा ले रही है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को राज्यपाल का अभिभाषण सुनना चाहिए था: जयराम ठाकुर