ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश बोर्ड और निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांग, जल्द पेंशन बहाल करे जयराम सरकार

हिमाचल प्रदेश बोर्ड और निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने (retired employees of Himachal Pradesh Board and Corporations) प्रदेश सरकार पर उनकी मांगों को अनसुना करने के आरोप लगाए हैं. दरअसल इन कर्मचारियों का कहना है कि बोर्डों और निगमों के सेवानिवृत्त 6730 कर्मचारी हैं, जिन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

retired employees of Himachal Pradesh Board
हिमाचल प्रदेश बोर्ड और निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांग
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:32 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश बोर्ड और निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक का आयोजन होटल हमीर में किया गया. जिसमें बोर्डों और निगमों के सेवानिवृत्त 10 जिलों के अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल ठाकुर ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर डीसी के माध्यम से सीएम और पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

देवीलाल ठाकुर ने कहा कि अक्टूबर 1999 में जो (retired employees of Himachal Pradesh Board and Corporations) पेंशन योजना की अधिसूचना जारी की थी उसको अभी तक पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया है. जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी निराशा है. बैठक में सभी सदस्यों द्वारा पेंशन योजना लागू न करने के लिए कड़े शब्दों में सरकार की निंदा की गई है.

देवीलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष एवं वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पेंशन योजना को लागू करने के लिए निगमों के कर्मचारियों को पेंशन बहाली का आश्वासन दिया था. वर्ष 2007 के चुनाव घोषणा पत्र में भी भारतीय जनता पार्टी ने इसे लागू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा बोर्डों और निगमों के कर्मचारियों की पेंशन बहाली (Demand for restoration of pension) नहीं की गई है.

वहीं, देवीलाल ठाकुर ने कहा कि बोर्डों और निगमों के सेवानिवृत्त 6730 कर्मचारी हैं, जिन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा है कि डीसी के माध्यम से सीएम और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपा जाएगा. उन्होंने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को माने, नहीं तो बोर्ड और निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें :दडूही पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाए जाने का विरोध, ग्राम सभा में उठेगा मुद्दा

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश बोर्ड और निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक का आयोजन होटल हमीर में किया गया. जिसमें बोर्डों और निगमों के सेवानिवृत्त 10 जिलों के अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल ठाकुर ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर डीसी के माध्यम से सीएम और पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

देवीलाल ठाकुर ने कहा कि अक्टूबर 1999 में जो (retired employees of Himachal Pradesh Board and Corporations) पेंशन योजना की अधिसूचना जारी की थी उसको अभी तक पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया है. जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी निराशा है. बैठक में सभी सदस्यों द्वारा पेंशन योजना लागू न करने के लिए कड़े शब्दों में सरकार की निंदा की गई है.

देवीलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष एवं वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पेंशन योजना को लागू करने के लिए निगमों के कर्मचारियों को पेंशन बहाली का आश्वासन दिया था. वर्ष 2007 के चुनाव घोषणा पत्र में भी भारतीय जनता पार्टी ने इसे लागू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा बोर्डों और निगमों के कर्मचारियों की पेंशन बहाली (Demand for restoration of pension) नहीं की गई है.

वहीं, देवीलाल ठाकुर ने कहा कि बोर्डों और निगमों के सेवानिवृत्त 6730 कर्मचारी हैं, जिन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा है कि डीसी के माध्यम से सीएम और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपा जाएगा. उन्होंने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को माने, नहीं तो बोर्ड और निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें :दडूही पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाए जाने का विरोध, ग्राम सभा में उठेगा मुद्दा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.