हमीरपुर: शिक्षा के नाम पर वोट मांगने आया हूं एक बार मौका देकर देखिए. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह बयान दिया है. जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे एक निजी होटल में शनिवार को आम आदमी पार्टी के शिक्षा संवाद कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए.
शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े हुए (Arvind Kejriwal in Hamirpur) प्रदेश के लोगों ने दिल्ली और पंजाब के दोनों मुख्यमंत्रियों के साथ सीधा संवाद किया. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए. केजरीवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अंदर सरकारी स्कूलों में शिक्षक पर बेहद खराब है और वर्तमान समय में साढे आठ लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं.
पढ़ाई के नाम पर हिमाचल प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में ना तो ढांचागत विकास हुआ है और ना ही शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए कोई प्रयास किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वह चुनौती देकर दूसरे दलों को कहते हैं कि वह बेहतर शिक्षा सत्ता में आने के बाद हिमाचल के विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाएंगे. भाजपा और कांग्रेस को मौका देखकर लोगों ने देख लिया है अब एक मौका आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए बनता है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह अपने लिए नहीं बल्कि हिमाचल के बेहतर और अच्छे भविष्य के लिए वोट मांग रहे हैं. जिन लोगों को भ्रष्टाचार दंगे और धर्म पर राजनीति चाहिए वह दूसरे दलों को वोट दे दें लेकिन जिन लोगों को अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य चाहिए वह आम आदमी को वोट दें.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस बार आम आदमी पार्टी सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की कोशिश इस राज्य में तीसरे दल के तौर पर उभरने की है. इसी कड़ी में चुनावी साल में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज हमीरपुर पहुंचे थे. आम आदमी पार्टी की ओर से हमीरपुर में 'शिक्षा संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.