ETV Bharat / city

हमीरपुर में दो क्षेत्रों में बनाए कंटेनमेंट जोन, इस गांव से हटाई गई पाबंदियां

हमीरपुर में कोरोना वायरस मामला आने पर एक गांव और नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड दो के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि पहले से कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए एक गांव से पाबंदियां हटाईं गईं हैं.

containment zone in district
containment zone in district
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:24 PM IST

हमीरपुरः कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर जिला हमीरपुर के एक गांव और नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड दो के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि पहले से कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए एक गांव से पाबंदियां हटा दी गई हैं. इन पर डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने अलग-अलग निर्देश जारी किए हैं.

पहले आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड दो में अश्वनी पुरी और सुरेश पुरी के घर से लेकर विजय पुरी के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसी प्रकार बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत पहलू के वार्ड तीन में सतीश कुमार की दुकान से प्यार चंद के घर के पीछे तक जाने वाली बैरी लिंक सड़क का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति या वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और जरूरी सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी.

डीसी हमीरपुर की ओर से जारी दूसरे आदेश में हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत स्वाहल के गांव अप्पर मझोट को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इस गांव में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं पाया गया है.

संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए इस गांव में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी कोई भी नया केस नहीं मिला है. स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इसे कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- NSUI ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को सौंपा मांग पत्र, प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप

ये भी पढ़ें- आयुष्मान-हिम केयर योजना के तहत SRL लैब में नहीं हो टेस्ट, वसूली जा रही फीस

हमीरपुरः कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर जिला हमीरपुर के एक गांव और नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड दो के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि पहले से कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए एक गांव से पाबंदियां हटा दी गई हैं. इन पर डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने अलग-अलग निर्देश जारी किए हैं.

पहले आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड दो में अश्वनी पुरी और सुरेश पुरी के घर से लेकर विजय पुरी के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसी प्रकार बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत पहलू के वार्ड तीन में सतीश कुमार की दुकान से प्यार चंद के घर के पीछे तक जाने वाली बैरी लिंक सड़क का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति या वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और जरूरी सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी.

डीसी हमीरपुर की ओर से जारी दूसरे आदेश में हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत स्वाहल के गांव अप्पर मझोट को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इस गांव में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं पाया गया है.

संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए इस गांव में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी कोई भी नया केस नहीं मिला है. स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इसे कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- NSUI ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को सौंपा मांग पत्र, प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप

ये भी पढ़ें- आयुष्मान-हिम केयर योजना के तहत SRL लैब में नहीं हो टेस्ट, वसूली जा रही फीस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.