ETV Bharat / city

दडूही पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाए जाने का विरोध, ग्राम सभा में उठेगा मुद्दा

दडूही पंचायत के लोगों ने पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाए जाने पर विरोध जताया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों को बिना विश्वास में लिए यह कार्य करने के लिए प्रस्ताव विभाग को सौंपा है. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि ग्राम सभा में ही कुछ माह पहले प्लांट के निर्माण के लिए प्रस्ताव लाया गया था, तब ग्रामीणों ने इसके लिए सहमति दी थी.

HAMIRPUR DADUHI PANCHAYAT
हमीरपुर दडूही पंचायत
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 1:50 PM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय से सटी दडूही पंचायत (HAMIRPUR DADUHI PANCHAYAT) में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. ग्रामीण इसके विरोध में आ गए हैं और पंचायत प्रतिनिधियों पर बिना ग्रामीणों से चर्चा किए, प्लांट के लिए स्वीकृति दिए जाने के भी आरोप लगाए (PLASTIC WASTE MANAGEMENT PLANT) हैं. इस विषय को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का दावा है कि जब पंचायत में प्लांट के निर्माण को लेकर प्रस्ताव लाया गया था, तब लोगों ने विरोध नहीं जताया था. यदि लोगों की तरफ से विरोध जताया जाएगा तो इस प्रस्ताव को 2 अप्रैल को प्रस्तावित ग्राम सभा में रद्द कर दिया (PLASTIC WASTE MANAGEMENT PLANT IN HAMIRPUR) जाएगा.

दरअसल शुरुआती चरण में लोगों को प्लांट के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी और पंचायत में प्रस्ताव पारित कर खंड विकास कार्यालय हमीरपुर को यह प्रस्ताव सौंपा गया. अब यह कार्य शुरुआती चरण में शुरू होने वाला है. ऐसे में ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय में पहुंचकर प्लांट के निर्माण का विरोध जताया है. स्थानील लोगों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को विश्वास में लिए बिना यह कार्य करने के लिए प्रस्ताव विभाग को सौंपा है.

वीडियो

प्लांट के निर्माण के लिए जो जगह चिन्हित की गई है, वहां पर 5 मीटर की दूरी पर डिस्पेंसरी और 10 से 15 मीटर की दूरी पर राशन डिपो है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं बुजुर्गों का यहां पर आना जाना लगा रहता है. यहां पर प्लांट के निर्माण से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि डीसी हमीरपुर को भी इस विषय पर ज्ञापन सौंपा गया है कि यहां पर प्लांट का निर्माण न किया जाए.

पंचायत प्रधान उषा बिरला का कहना है कि ग्राम सभा में ही कुछ माह पहले प्लांट के निर्माण के लिए प्रस्ताव लाया गया था, तब लोगों ने इसके लिए सहमति दी थी. अब लोगों की तरफ से विरोध दर्ज करवाया जा रहा है. ऐेसे में 2 अप्रैल को प्रस्तावित ग्राम सभा में इस पर चर्चा की जाएगी. यदि लोग नहीं चाहेंगे तो यहां पर पिछले प्रस्ताव को रद्द कर दिया जाएगा. खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर का कहना है कि पंचायत की तरफ से विभाग को प्रस्ताव दिया गया था.

अस्मिता ठाकुर ने कहा कि प्लांट के निर्माण के लिए भूमि को समतल करने पर पैसा भी खर्च किया गया है. लोगों को यदि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को लेकर कोई भ्रांति अथवा गलतफहमी है तो उनसे बात की जाएगी. इस प्लांट के निर्माण से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा. इसमें प्लास्टिक वेस्ट से ईंटें तैयार की जाएंगी. भोरंज विकासखंड के अंतर्गत पपलाह पंचायत में भी इस तरह के प्लांट का निर्माण किया गया है. वहां पर यह प्लांट पंचायत घर के साथ है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस विषय पर जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग! लगातार कीमत बढ़ने से उपभोक्ता परेशान

हमीरपुर: जिला मुख्यालय से सटी दडूही पंचायत (HAMIRPUR DADUHI PANCHAYAT) में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. ग्रामीण इसके विरोध में आ गए हैं और पंचायत प्रतिनिधियों पर बिना ग्रामीणों से चर्चा किए, प्लांट के लिए स्वीकृति दिए जाने के भी आरोप लगाए (PLASTIC WASTE MANAGEMENT PLANT) हैं. इस विषय को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का दावा है कि जब पंचायत में प्लांट के निर्माण को लेकर प्रस्ताव लाया गया था, तब लोगों ने विरोध नहीं जताया था. यदि लोगों की तरफ से विरोध जताया जाएगा तो इस प्रस्ताव को 2 अप्रैल को प्रस्तावित ग्राम सभा में रद्द कर दिया (PLASTIC WASTE MANAGEMENT PLANT IN HAMIRPUR) जाएगा.

दरअसल शुरुआती चरण में लोगों को प्लांट के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी और पंचायत में प्रस्ताव पारित कर खंड विकास कार्यालय हमीरपुर को यह प्रस्ताव सौंपा गया. अब यह कार्य शुरुआती चरण में शुरू होने वाला है. ऐसे में ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय में पहुंचकर प्लांट के निर्माण का विरोध जताया है. स्थानील लोगों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को विश्वास में लिए बिना यह कार्य करने के लिए प्रस्ताव विभाग को सौंपा है.

वीडियो

प्लांट के निर्माण के लिए जो जगह चिन्हित की गई है, वहां पर 5 मीटर की दूरी पर डिस्पेंसरी और 10 से 15 मीटर की दूरी पर राशन डिपो है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं बुजुर्गों का यहां पर आना जाना लगा रहता है. यहां पर प्लांट के निर्माण से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि डीसी हमीरपुर को भी इस विषय पर ज्ञापन सौंपा गया है कि यहां पर प्लांट का निर्माण न किया जाए.

पंचायत प्रधान उषा बिरला का कहना है कि ग्राम सभा में ही कुछ माह पहले प्लांट के निर्माण के लिए प्रस्ताव लाया गया था, तब लोगों ने इसके लिए सहमति दी थी. अब लोगों की तरफ से विरोध दर्ज करवाया जा रहा है. ऐेसे में 2 अप्रैल को प्रस्तावित ग्राम सभा में इस पर चर्चा की जाएगी. यदि लोग नहीं चाहेंगे तो यहां पर पिछले प्रस्ताव को रद्द कर दिया जाएगा. खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर का कहना है कि पंचायत की तरफ से विभाग को प्रस्ताव दिया गया था.

अस्मिता ठाकुर ने कहा कि प्लांट के निर्माण के लिए भूमि को समतल करने पर पैसा भी खर्च किया गया है. लोगों को यदि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को लेकर कोई भ्रांति अथवा गलतफहमी है तो उनसे बात की जाएगी. इस प्लांट के निर्माण से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा. इसमें प्लास्टिक वेस्ट से ईंटें तैयार की जाएंगी. भोरंज विकासखंड के अंतर्गत पपलाह पंचायत में भी इस तरह के प्लांट का निर्माण किया गया है. वहां पर यह प्लांट पंचायत घर के साथ है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस विषय पर जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग! लगातार कीमत बढ़ने से उपभोक्ता परेशान

Last Updated : Mar 31, 2022, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.