ETV Bharat / city

हमीरपुर: जिले में 4 छात्रों सहित 48 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - Himachal Pradesh News

हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इतना ही नहीं स्कूलों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हमीरपुर जिले में 4 छात्रों सहित 48 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. छात्रों के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है.

corona-report-came-positive-to-48-people-including-4-students-in-hamirpur
फोटो.
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 9:42 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा चिंता की यह बात है कि स्कूली बच्चें भी कोरोना के शिकार हो रहे हैं. मंगलवार को एजुकेशन हब हमीरपुर में सरकारी स्कूलों में कोरोना पाजिटिव मामले आने से शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ा दी है. जिला में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं.

जिले के सरकारी स्कूलों में लगातार संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा सैनिक स्कूल सुजानपुर और जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में सोमवार को एक टीजीटी अध्यापक के पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को चार और छात्र संक्रमित निकले हैं. बता दें कि स्कूल लगने के बाद बाल स्कूल के लगभग 25 छात्र बीमार थे और वे सभी स्कूल नहीं आ रहे थे.

बताया जा रहा है कि स्कूल में लगभग 85 छात्रों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे थे. इसलिए स्कूल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को स्कूल में बच्चों के कोरोना टेस्ट के लिए बुलाया था. सोमवार को केवल 36 छात्रों के ही सैंपल लिए गए थे क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास सैंपल लेने वाली किट नहीं थी.

गौर रहे कि जिले के विभिन्न स्कूलों में छात्र कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं, जिसके कारण स्कूल में एहतियात के तौर पर स्कूल को बंद किया जा रहा है. अभी 2 दिन पहले ही नादौन के बड़ा स्कूल में 8 छात्र पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को 2 दिन के लिए बंद करना पड़ा था.

इस बारे में बाल स्कूल की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि स्कूल में एक अध्यापक पाजिटिव आने से स्कूल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया था. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 4 और छात्र संक्रमित निकले हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में मंगलवार को कुल 48 लोग संक्रमित पाए गए हैं इनमें कुछ विद्यार्थी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: रामपुर में शराब मिलने पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा चिंता की यह बात है कि स्कूली बच्चें भी कोरोना के शिकार हो रहे हैं. मंगलवार को एजुकेशन हब हमीरपुर में सरकारी स्कूलों में कोरोना पाजिटिव मामले आने से शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ा दी है. जिला में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं.

जिले के सरकारी स्कूलों में लगातार संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा सैनिक स्कूल सुजानपुर और जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में सोमवार को एक टीजीटी अध्यापक के पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को चार और छात्र संक्रमित निकले हैं. बता दें कि स्कूल लगने के बाद बाल स्कूल के लगभग 25 छात्र बीमार थे और वे सभी स्कूल नहीं आ रहे थे.

बताया जा रहा है कि स्कूल में लगभग 85 छात्रों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे थे. इसलिए स्कूल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को स्कूल में बच्चों के कोरोना टेस्ट के लिए बुलाया था. सोमवार को केवल 36 छात्रों के ही सैंपल लिए गए थे क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास सैंपल लेने वाली किट नहीं थी.

गौर रहे कि जिले के विभिन्न स्कूलों में छात्र कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं, जिसके कारण स्कूल में एहतियात के तौर पर स्कूल को बंद किया जा रहा है. अभी 2 दिन पहले ही नादौन के बड़ा स्कूल में 8 छात्र पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को 2 दिन के लिए बंद करना पड़ा था.

इस बारे में बाल स्कूल की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि स्कूल में एक अध्यापक पाजिटिव आने से स्कूल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया था. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 4 और छात्र संक्रमित निकले हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में मंगलवार को कुल 48 लोग संक्रमित पाए गए हैं इनमें कुछ विद्यार्थी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: रामपुर में शराब मिलने पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.