हमीरपुर: प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही यह कार्य पूरा किया जाएगा . इस कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण के लिए 4,80,000 रुपये का बजट जारी किया गया है. प्रारंभिक शिक्षा विभाग उपनिदेशक कार्यालय में लंबे समय से कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण के लिए बजट की मांग की जा रही थी, लेकिन बजट की कमी के चलते यहां पर कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण नहीं हो पा रहा था.
कॉन्फ्रेंस हॉल के लिए बजट जारी
ऐसे में अब बजट जारी होने के बाद यहां पर कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण किया जा रहा है. जिला पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग उपनिदेशक के कार्यालय में पिछले काफी समय से कॉन्फ्रेंस हॉल बनाने की मांग की जा रही थी. बजट की कमी के चलते यह कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था. अब विभाग द्वारा बजट उपलब्ध करवा दिया गया है और कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण किया जा रहा है.
मार्च महीने के अंत तक काम होगा पूरा
जानकारी के मुताबिक मार्च महीने के अंत तक इस कॉन्फ्रेंस हॉल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इस कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण होने से विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों के लिए जगह उपलब्ध हो सकेगी. कर्मचारियों को भी इससे राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: कैसे नशा मुक्त होगा हिमाचल! बिलासपुर नलवाड़ी मेले में पुलिस कर्मी ने नाबालिग को बेचा चिट्टा