हमीरपुरः कोरोना संकट के बीच प्रदेश में राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरी हो गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा अध्यक्ष के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ और कद्दावर नेताओं की एक लंबी श्रृंखला है और प्रदेश सरकार के विरुद्ध विपक्ष के हमलों से भाजपा में बेचैनी का आलम है.
प्रेम कौशल ने कहा कि वर्तमान भाजपा नेतृत्व असहाय और मजबूर है. मुख्यमंत्री स्वयं कोई निर्णय ले नहीं सकते. यहां तक कि बड़े अधिकारियों के तबादलों की सूची भी दिल्ली और आरएसएस मुख्यालय से बन कर आती है जिसे मुख्यमंत्री को सिर्फ मंजूरी देनी होती है.
प्रेम कौशल का कहना है कि भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, प्रदेश अध्यक्ष को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा. स्वास्थ्य मंत्री को पद से बदलना पड़ा और अब एक मंत्री के विरुद्ध जमीन खरीद घोटाले की जांच चल रही है.
प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का एक धड़ा जयराम ठाकुर को अभी तक मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं कर पाया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक कोरोना महामारी का प्रश्न है इसको रोकने में सरकार पूरी तरह विफल रही है और भाजपा नेताओं ने जनता में इसका संक्रमण फैलाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- अनलॉक-4 में पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे किन्नौर के होटल, एसोसिएशन ने लिया फैसला
ये भी पढ़ें- विकास के कार्यों में रुकावट नहीं बनेगा वन विभाग, अन्य सभी विभागों को करेगा सहयोग