हमीरपुर: राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने मंगलवार को गांधी चौक पर बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश में नौकरी दिए जाने के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा. जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार की अगुआई में प्रदर्शन के बाद डीसी हमीरपुर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. इससे पहले गांधी चौक पर कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में विशेष तौर पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अनीता वर्मा मौजूद रहे.
मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश में धड़ल्ले से नौकरी दी जा रही है. प्रदेश सरकार की इस कारगुजारी के खिलाफ हमीरपुर के गांधी चौक पर राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया गया है. प्रदेश में कांग्रेस बड़े स्तर पर इसका विरोध कर रही है. प्रदेश के युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ हरगिज भी बर्दाश्त नहीं जाएगा.
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उपचुनावों को टालने का भरपूर प्रयास किया है, लेकिन अंततः अब उप चुनावों की घोषणा की गई है. इससे कांग्रेस पार्टी खुश भी है और आगामी उपचुनावों में निश्चित तौर पर पार्टी जीत हासिल करेगी. जिला अध्यक्ष का कहना है कि चुनावों में हार की आशंका के चलते इन्हें टालने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन उप चुनाव घोषित होने के बाद प्रदेश भाजपा सरकार की हार की आशंका वास्तविकता में बदलेगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार