ETV Bharat / city

ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए बिंदल से बात कर लेते और दलाली फिक्स कर लेते: अलका लांबा - Alka Lamba on Harsh Mahajan

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन के मुद्दे पर घेरा बीजेपी को घेरा है. बाकायदा खबरों की कटिंग को मीडिया के समक्ष प्रेस वार्ता में रखकर उन्होंने सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में (Alka Lamba press conference in Hamirpur) शामिल होने पर भी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Alka Lamba press conference in Hamirpur
हमीरपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा की प्रेस वार्ता.
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 4:04 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को उनके गृह जिले में पहुंचकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन (Alka Lamba on Una Hamirpur Railway Line) के मुद्दे पर घेरा है. बाकायदा खबरों की कटिंग को मीडिया के समक्ष प्रेस वार्ता में रखकर उन्होंने सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने पर भी प्रतिक्रिया दी है.

अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली में जाकर हर्ष महाजन भाजपा में शामिल हुए हैं और हिमाचल से ताल्लुक रखने वाला एक भी नेता यहां पर मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही हर्ष महाजन उनसे शिमला में मिले थे. आखिर क्या वजह रही कि दिल्ली में जो हिमाचल के नेता हैं वह भी इस दौरान मौजूद नहीं रहे. हर्ष महाजन लगातार कांग्रेस की नीतियों को प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगों के समक्ष रख रहे थे और रातों-रात अचानक क्या हो गया कि वह भाजपा में शामिल हो गए.

हमीरपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा की प्रेस वार्ता.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन भाजपा में शामिल

उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को (Alka Lamba on BJP) देखते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर के ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन प्रोजेक्ट को महज ₹1000 रुपये बजट भी स्वीकृत हुआ है. सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या यह हजार से ज्यादा नहीं हो गए हैं. आखिर अब इतने बजट में भाजपा के नेता कैसे दलाली खा पाएंगे. अच्छा होता कि इसमें भी दलाली फिक्स कर लेते और भाजपा नेता बिंदल से बात कर लेते.

उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रचार सामग्री से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Alka Lamba press conference in Hamirpur) और अन्य वरिष्ठ नेताओं के फोटो ही गायब कर दिए गए हैं. मंडी जिले से दिग्गज कांग्रेस नेता रहे दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोस्टर फाड़े जाने के विवाद पर उन्होंने कहा कि पोस्टर नहीं फाड़े गए हैं बल्कि कार्यालय में रंग रोगन करने के लिए पुराने पोस्टर को बदला गया है.

अलका लांबा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Alka Lamba on Aam Aadmi Party) भाजपा की बी टीम है और संघ की तरफ से आंदोलन के जरिए इस पार्टी को खड़ा किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी का कहीं भी कोई अस्तित्व नहीं है. जिन भी प्रदेशों में आम आदमी पार्टी ने हाल ही में चुनाव लड़ा है वहां पर सभी नेता अब भाजपा में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- हर्ष महाजन के सोनिया व प्रतिभा पर बड़े आरोप, कांग्रेस में जैसे राष्ट्रीय स्तर पर मां-बेटे का राज वैसे हिमाचल में भी

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को उनके गृह जिले में पहुंचकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन (Alka Lamba on Una Hamirpur Railway Line) के मुद्दे पर घेरा है. बाकायदा खबरों की कटिंग को मीडिया के समक्ष प्रेस वार्ता में रखकर उन्होंने सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने पर भी प्रतिक्रिया दी है.

अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली में जाकर हर्ष महाजन भाजपा में शामिल हुए हैं और हिमाचल से ताल्लुक रखने वाला एक भी नेता यहां पर मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही हर्ष महाजन उनसे शिमला में मिले थे. आखिर क्या वजह रही कि दिल्ली में जो हिमाचल के नेता हैं वह भी इस दौरान मौजूद नहीं रहे. हर्ष महाजन लगातार कांग्रेस की नीतियों को प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगों के समक्ष रख रहे थे और रातों-रात अचानक क्या हो गया कि वह भाजपा में शामिल हो गए.

हमीरपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा की प्रेस वार्ता.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन भाजपा में शामिल

उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को (Alka Lamba on BJP) देखते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर के ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन प्रोजेक्ट को महज ₹1000 रुपये बजट भी स्वीकृत हुआ है. सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या यह हजार से ज्यादा नहीं हो गए हैं. आखिर अब इतने बजट में भाजपा के नेता कैसे दलाली खा पाएंगे. अच्छा होता कि इसमें भी दलाली फिक्स कर लेते और भाजपा नेता बिंदल से बात कर लेते.

उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रचार सामग्री से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Alka Lamba press conference in Hamirpur) और अन्य वरिष्ठ नेताओं के फोटो ही गायब कर दिए गए हैं. मंडी जिले से दिग्गज कांग्रेस नेता रहे दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोस्टर फाड़े जाने के विवाद पर उन्होंने कहा कि पोस्टर नहीं फाड़े गए हैं बल्कि कार्यालय में रंग रोगन करने के लिए पुराने पोस्टर को बदला गया है.

अलका लांबा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Alka Lamba on Aam Aadmi Party) भाजपा की बी टीम है और संघ की तरफ से आंदोलन के जरिए इस पार्टी को खड़ा किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी का कहीं भी कोई अस्तित्व नहीं है. जिन भी प्रदेशों में आम आदमी पार्टी ने हाल ही में चुनाव लड़ा है वहां पर सभी नेता अब भाजपा में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- हर्ष महाजन के सोनिया व प्रतिभा पर बड़े आरोप, कांग्रेस में जैसे राष्ट्रीय स्तर पर मां-बेटे का राज वैसे हिमाचल में भी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.