हमीरपुर: कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने पार्टी के 7 विधायकों के भाजपा के संपर्क में आने की खबरों को सिरे से नकार दिया है. विधायक राजेंद्र राणा का कहना है कि यह खबरें तथ्यों से परे हैं. कांग्रेस पार्टी का कोई भी विधायक भाजपा के संपर्क में नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें फैलाकर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.
कांग्रेस विधायकों के बीजेपी मे जाने की खबरों को बताया गलत
आपको बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें सामने आई थी कि कांग्रेस पार्टी के सात विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. पंचायती राज चुनावों के बीच में इस तरह सुगबुगाहट से चर्चाओं का दौर जिला में जारी है. इसमें एक नाम कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेंद्र राणा का भी बताया जा रहा था लेकिन उन्होंने हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए इन सभी संभावनाओं को नकार दिया है.
प्रदेश सरकार पर वार
वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में जो कार्य सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में शुरू किए गए थे, उन कार्यों को भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने अधर में लटका दिया है. यही कारण है कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में टाउन हॉल का कार्य 3 साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है. उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए हैं.