हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर थाने के अंतर्गत स्थानीय सरकारी कॉलेज के समीप दिनदहाड़े एक युवती के अपहरण का प्रयास किया गया है. अपहरण के प्रयास की वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो कि अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बाहरी राज्य की गाड़ियों में सवार होकर आए तीन युवकों ने सुजानपुर शहर में दिनदहाड़े युवती को जबरन गाड़ी में बिठाया और उसका अपहरण करने का प्रयास किया. जिससे शहर में तहलका मचा गया.
अपहरण वाली जगह से आधा किलोमीटर दूर (College Girl kidnapped in Sujanpur) जब लड़की ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया तो चालक ने घबराकर गाड़ी को रोक दिया. जिसके बाद मौका मिलते ही लड़की तुरंत गाड़ी से निकल गई. वहीं, मौके पर भीड़ जमा होते देख आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है. बता दें कि सभी आरोपी हिमाचल प्रदेश के ही रहने वाले हैं. वहीं, वारदात के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ियां चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश नंबर की हैं.
पुलिस ने लड़की के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं और आगामी कार्रवाई (kidnapping in sujanpur) की जा रही है. अब आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया इसके बारे में जांच की जा रही है. थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया सुजानपुर पालमपुर मुख्य मार्ग नजदीक राजकीय महाविद्यालय के पास शनिवार प्रात: सफेद रंग की गाड़ी से उतरे एक युवक ने महाविद्यालय (kidnapping in Himachal) के बाहर खड़ी युवती को बाजू से खींचते हुए गाड़ी में बिठाया और वहां से फरार हो गया. संबंधित मामले की सूचना जब थाना सुजानपुर में लगी तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान शुरू कर दिया.
पीड़िता ने थाना सुजानपुर में घटित पूरी घटना पर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने लड़की की शिकायत एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन युवकों पर अपहरण का मामला दर्ज किया है. तीनों गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है. थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने पुष्टि की कि तीनों युवक हिमाचल प्रदेश के हैं.
ये भी पढ़ें- पंजाब में शिखर-उत्तराखंड में शून्य, क्या हिमाचल में चलेगी 'आप' की झाड़ू ?