ETV Bharat / city

सुजानपुर में बोले CM जयरामः भाजपा में जल्द शामिल होंगे कांग्रेस के बड़े नेता

सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को सुजानपुर दौरे के दौरान यह बड़ा बयान दिया (CM Jairam Sujanpur Tour) है. उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से किसी कांग्रेसी नेता का भाजपा में शामिल होने की ओर इशारा किया है. वहीं, सीएम ने विक्रमादित्य सिंह के बयान पर भी पलटवार किया (CM Jairam on Vikramaditya Singh) है.

CM Jairam on Vikramaditya Singh
CM Jairam on PM Modi Mandi rally
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 6:10 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से जल्द ही बहुत बड़े नेता भाजपा में शामिल होने वाले हैं. ये बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को सुजानपुर दौरे के दौरान (CM Jairam Sujanpur Tour) कही. दरअसल सीएम जयराम ठाकुर से यह सवाल किया गया था कि क्या हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का कोई बड़ा कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल होगा? सवाल के जबाव में सीएम ने मुस्कराते हुए कहा कि तमाम बड़े नेता और बहुत बड़े नेता जल्द भाजपा में आएंगे. इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम की सुजानपुर में प्रस्तावित रैली को अब मंडी (CM Jairam on PM Modi Mandi rally) में शिफ्ट किए जाने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी.

सीएम ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व पीएम की रैली तय करता है. उन्होंने कहा कि महज इतनी ही जानकारी मिली है कि 24 सितंबर को पीएम का कार्यक्रम युवा मोर्चा की रैली के लिए बना है. रैली पहले सुजानपुर में प्रस्तावित होने के तर्क पर उन्होंने कहा कि आयोजन से पूर्व दो से तीन स्थान प्रस्तावित किए जाते हैं और उनमें से एक जगह तय की जाती है. बता दें कि प्रगतिशील हिमाचल समारोह के तहत आज सुजानपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से पहुंचे हुए थे. इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद थे.

सीएम जयराम ठाकुर.

प्रगतिशील हिमाचल समारोह के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने सुजानपुर के चैगान से 46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इसके बाद उन्होंने प्रगतिशील हिमाचल समारोह में जनसभा को संबोधित भी किया. प्रगतिशील हिमाचल के 75 वर्ष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रगतिशील 75 वर्ष मना रहा है और आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए 51 करोड़ की लागत से परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है.

विक्रमादित्य सिंह पर सीएम का पलटवार: सीएम ने इस दौरान कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें विधायक ने उन्हें खर्चीला सीएम करार दिया (CM Jairam on Vikramaditya Singh) है. सीएम ने कहा कि पता नहीं किस बात के चलते विधायक ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते केंद्र व प्रदेश की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनका जिम्मा है. उन्होंने कहा कि विकास के कार्य को क्या वह रोक दें. उन्होंने कहा कि क्या वह काम करना बंद कर दें. सीएम ने कहा कि वह काम कर रहे हैं और काम करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: CM JAIRAM THAKUR के दौरे से पहले सुजानपुर में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, चढ़ा सियासी पारा

हमीरपुर: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से जल्द ही बहुत बड़े नेता भाजपा में शामिल होने वाले हैं. ये बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को सुजानपुर दौरे के दौरान (CM Jairam Sujanpur Tour) कही. दरअसल सीएम जयराम ठाकुर से यह सवाल किया गया था कि क्या हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का कोई बड़ा कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल होगा? सवाल के जबाव में सीएम ने मुस्कराते हुए कहा कि तमाम बड़े नेता और बहुत बड़े नेता जल्द भाजपा में आएंगे. इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम की सुजानपुर में प्रस्तावित रैली को अब मंडी (CM Jairam on PM Modi Mandi rally) में शिफ्ट किए जाने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी.

सीएम ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व पीएम की रैली तय करता है. उन्होंने कहा कि महज इतनी ही जानकारी मिली है कि 24 सितंबर को पीएम का कार्यक्रम युवा मोर्चा की रैली के लिए बना है. रैली पहले सुजानपुर में प्रस्तावित होने के तर्क पर उन्होंने कहा कि आयोजन से पूर्व दो से तीन स्थान प्रस्तावित किए जाते हैं और उनमें से एक जगह तय की जाती है. बता दें कि प्रगतिशील हिमाचल समारोह के तहत आज सुजानपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से पहुंचे हुए थे. इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद थे.

सीएम जयराम ठाकुर.

प्रगतिशील हिमाचल समारोह के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने सुजानपुर के चैगान से 46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इसके बाद उन्होंने प्रगतिशील हिमाचल समारोह में जनसभा को संबोधित भी किया. प्रगतिशील हिमाचल के 75 वर्ष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रगतिशील 75 वर्ष मना रहा है और आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए 51 करोड़ की लागत से परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है.

विक्रमादित्य सिंह पर सीएम का पलटवार: सीएम ने इस दौरान कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें विधायक ने उन्हें खर्चीला सीएम करार दिया (CM Jairam on Vikramaditya Singh) है. सीएम ने कहा कि पता नहीं किस बात के चलते विधायक ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते केंद्र व प्रदेश की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनका जिम्मा है. उन्होंने कहा कि विकास के कार्य को क्या वह रोक दें. उन्होंने कहा कि क्या वह काम करना बंद कर दें. सीएम ने कहा कि वह काम कर रहे हैं और काम करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: CM JAIRAM THAKUR के दौरे से पहले सुजानपुर में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, चढ़ा सियासी पारा

Last Updated : Sep 9, 2022, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.