हमीरपुरः जिला में भीख मांग रहे दो बच्चों को चाइल्ड लाइन हमीरपुर की टीम ने रेस्क्यू किया है. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने दो बच्चों को हमीरपुर बस अड्डे पर भीख मांगते देखा. इसके बाद इसकी सूचना चाइल्ड लाइन हमीरपुर को दी.
बस अड्डे पर भीख मांगते बच्चों का रेस्क्यू
सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन हमीरपुर की टीम ने तुरंत हमीरपुर बस अड्डे पर पहुंच कर दोनों बच्चों को रेस्क्यू किया. चाइल्ड लाइन हमीरपुर के जिला समन्वयक सुरेंद्र प्रकाश ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने बच्चों के भीख मांगने की सूचना उन्हें दी थी.
रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति को सौंपा
सूचना के बाद जुवेनाइल स्पेशल पुलिस यूनिट के साथ मिलकर बच्चों को मौके पर से ही रेस्क्यू कर उन्हें अपने साथ ले गए. वहीं, बाद में उन बच्चों को बाल कल्याण समिति हमीरपुर के पास ले जाया गया. जहां से इन बच्चों से पूछताछ करने के बाद इन्हें इनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया.
दोनों बच्चों को परिजनों को सौंपा
जानकारी के अनुसार रेस्क्यू किये गए दो बच्चों में से एक की आयु 7 वर्ष, जबकि दूसरे की आयु 10 वर्ष है. सुरेंद्र प्रकाश ने बताया कि बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद बाल कल्याण समिति में ले जाकर बच्चों से उनके माता-पिता के बारे में पूछा गया.
बच्चों से भीख न मंगवाने की सलाह
वहीं, बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने उन दोनों बच्चों के माता पिता को खोज निकला व बच्चों को उन्हें सौंपा. इसके साथ ही बच्चों के माता-पिता को आगे से सतर्क रहने और बच्चों से भीख न मंगवाने के बारे में समझाया गया.