हमीरपुरः पंचायत समिति हमीरपुर की बैठक सोमवार को समिति कक्ष हमीरपुर में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने की. इस दौरान 15 बीडीसी वार्ड के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
विकासात्मक कार्यों को लेकर बैठक
पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया है. सभी बीडीसी सदस्यों ने क्षेत्र में पेश आ रही समस्याओं और विकासात्मक कार्यों को लेकर भी बैठक में अपनी बात रखी हैं. सभी विभागों के अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान की बात कही है. सड़क पानी बिजली इन मूलभूत सुविधाओं को हर गांव हर घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.
बैठकों का दौर शुरू
पंचायत चुनावों के बाद अब पंचायत समितियों, पंचायतों और जिला परिषद की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. अब नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में समस्याओं के समाधान और विकास के लिए जुट गए हैं. इस कड़ी में ही पंचायत समिति हमीरपुर के सदस्य भी सक्रिय होकर कार्य करने लगे हैं.
ये भी पढ़ेंः लाहौल घाटी के उरगोस में योर उत्सव शुरू, मुखौटा नृत्य बना आकर्षण का केंद्र