हमीरपुर: हमीरपुर जिले के सुजानपुर बाजार में चोरी की एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई (Mobile theft caught in CCTV Sujanpur) है. चोरी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक सुजानपुर में मोबाइल विक्रेता की दुकान में चोरी की यह वारदात सामने आई है. जहां शुक्रवार को एक युवक सेकंड हैंड मोबाइल लेने के बहाने दुकान पर आया और दुकानदार को बातों में उलझा कर वहां से एक करीब 40 हजार रुपये की कीमत वाला मोबाइल लेकर नौ दो ग्यारह हो गया.
चोरी करने वाले युवक को शायद इस बात की भनक नहीं थी कि दुकान के भीतर चारों तरफ से उसको सीसीटीवी रिकॉर्ड कर रहा है. चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद (Mobile theft case sujanpur) हुई. वहीं, जब युवक मोबाइल को चोरी करके चला गया और थोड़ी देर बाद दुकानदार सुरेश को एहसास हुआ कि उसके यहां से एक मोबाइल गायब है तो दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी से छानबीन करने की कोशिश की.
छानबीन के दौरान सीसीटीवी कैमरे में तमाम वारदात रिकॉर्ड (Mobile theft captured in CCTV) हुई थी. जिसमें सेकंड हैंड मोबाइल लेने आया युवक किस तरह से नए मोबाइल को चोरी करके अपनी जैकेट में डाल कर ले गया. इसके बाद दुकानदार ने सुजानपुर थाना पुलिस को इसकी शिकायत की और बाद में युवक से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.
वहीं, दुकानदार ने तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस का भी आभार व्यक्त किया (Mobile theft viral video sujanpur) है. थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया है. युवक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक सुजानपुर के साथ लगती पंचायत का ही बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस की कार्रवाई, मोबाइल पर अश्लील बातें व फोटो भेजने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार